ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसान कर्जमाफी पर राहुल बोले- PM मोदी को चैन से सोने नहीं देंगे

राहुल गांधी ने कहा कि जब तक पीएम किसानों का कर्ज माफ नहीं कर देते हैं, उन्हें चैन से सोने नहीं देंगे.  

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही किसानों की कर्जमाफी करने के बाद कांग्रेस अब फ्रंटफुट पर है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसी को हथियार बनाकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जब तक पीएम पूरे देश में किसानों का कर्ज माफ नहीं कर देते हैं, उन्हें चैन से सोने नहीं देंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम को सीख लेनी चाहिए

राहुल गांधी ने किसानों की कर्जमाफी पर बीजेपी सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा, ''हमने जो कहा था वो कर दिखाया है. प्रधानमंत्री को इससे सीख लेनी चाहिए. पीएम ये जान लें कि जब तक वो पूरे देश में किसानों का कर्ज माफ नहीं कर देते, उन्हें हम चैन से सोने नहीं देंगे.''

उद्योगपतियों की जेब भरे गए

राहुल गांधी ने कहा, ''हमने सरकार बनने के 6 घंटे में ही किसानों का कर्जमाफ कर दिया. दो स्टेट में हो चुका है और तीसरे स्टेट में जल्द होने वाला है. मोदी जी ने पिछले इतने सालों में किसानों का एक रुपया माफ नहीं किया. मैं देशभर के किसानों और गरीबों से कहना चाहता हूं कि ये देश आपका है, न कि 15-20 बड़े उद्योगपतियों का.''

उन्होंने कहा, ''एक तरफ गरीब जनता, कमजोर लोग, किसान, मजदूर हैं, दूसरी तरफ 15-20 बड़े उद्योगपति हैं. मोदी जी ने पिछले चार सालों में साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये इन उद्योगपतियों की जेब में डाले हैं. ये जो चुनाव में जीत हुई है, वो गरीबों की जीत हुई है.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राफेल डील पर भी सवाल

कांग्रेस लगातार राफेल डील पर पीएम मोदी और बीजेपी सरकार को घेरती आई है. राहुल गांधी ने एक बार फिर राफेल का जिक्र करते हुए पीएम मोदी पर सवाल उठाए. सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल होने पर उन्होंने कहा, ''अभी तो मोदी सरकार के टाइपो एरर निकलने शुरू हुए हैं, अभी कई और टाइपो निकलेंगे.''

राहुल गांधी ने नोटबंदी को दुनिया का सबसे बड़ा स्कैम बताया. उन्‍होंने कहा, ''पीएम ने राफेल और नोटबंदी से लोगों के पैसे चुराए, लेकिन किसानों का कर्जमाफ नहीं किया. पीएम बताएं कि वो कब किसानों का कर्जमाफ करने जा रहे हैं.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×