ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी का ट्वीट, ‘हर चीज में लीक है चौकीदार वीक है’

राहुल ने इशारों में पीएम मोदी को जासूसी कराने वाला बिग बॉस कहा था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पर्सनल डेटा से लेकर सीबीएसई पेपर लीक मामले में अब राजनीति तेज होती दिख रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में हो रहे लीक को लेकर पीएम मोदी पर कटाक्ष किया है. राहुल ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा,

डेटा लीक, आधार लीक, SSC लीक, इलेक्शन डेट लीक, सीबीएसई पेपर्स लीक, हर चीज में लीक है, चौकीदार वीक है. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी खुद को देश का चौकीदार कहते हैं उसी पर राहुल ने पीएम को वीक चौकीदार कहा है.

साल 2019 में लोकसभा चुनाव होने हैं ऐसे में मोदी सरकार के पास सिर्फ एक साल का वक्त बचा है. इसी को देखते हुए राहुल ने ट्विटर पर हैशटैग बस एक और साल (#BasEkAurSaal) का भी इस्तेमाल किया है.

संस्थानों को खत्म करने पर तुले हैं BJP-RSS

राहुल गांधी ने एक अन्य ट्वीट में बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने लिखा है, ‘बीजेपी और आरएसएस संस्थाओं को खत्म करने पर तुले हैं.’

राहुल ट्विटर पर काफी एक्टिव

बता दें कि पिछले कुछ महीनो में राहुल गांधी की ट्विटर पर सक्रियता काफी बढ़ी है और वह लगातार पीएम मोदी और केंद्र सरकार को घेरते रहते हैं. इससे पहले भी राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर अनोखे ढंग से ताना कसा था. राहुल ने ट्वीट किया कि,बिग बॉस को भारतीयों की जासूसी का शौक है और इसके लिए नमो ऐप का इस्तेमाल किया जा रहा था.

नमो एेप चुपके से आपका, आपके परिवार और दोस्तों के ऑडियो, वीडियो और कॉन्टैक्ट जैसे सीक्रेट चीजें रिकॉर्ड कर रहा है. यहां तक कि GPS के जरिये आपकी लोकेशन तक पता तला रहा है.

NAMO एेप पर विवाद

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के नमो ऐप से डेटा लीक का मामला तूल पकडे हुए है. कांग्रेस ने नमो ऐप की मदद से लोगों के पर्सनल डेटा को लीक करने का आरोप लगाया है. सोशल मीडिया पर #DeleteNaMoApp कैंपेन भी चलाया गया.

ये भी पढ़ें-

फेसबुक डेटा लीक मामले पर आमने-सामने राहुल गांधी और रविशंकर

बीजेपी का पलटवार

वहीं बीजेपी ने उलटे कांग्रेस पर ही डेटा लीक का आरोप लगाया है. बीजेपी ने कांग्रेस के ही ऐप पर डेटाखोरी के आरोप लगा दिए. बीजेपी के आईटी हेड ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का ऐप यूजर्स के डेटा को सिंगापुर में विदेशी कंपनियों को भेज रही है. बीजेपी ने कांग्रेस के ऐप को प्ले स्टोर से हटा लेने पर सवाल उठाए हैं.

ये भी पढ़ें-

‘डेटाखोरी’ पर बीजेपी-कांग्रेस खेल रहे हैं आरोप-आरोप,जवाब कौन देगा?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×