ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजीव गांधी की जयंती, राहुल ने वीडियो शेयर कर गिनाईं उपलब्धियां

देशभर में कार्यक्रम आयोजित करेगी कांग्रेस

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 20 अगस्त को 75वीं जयंती है. इस मौके पर कांग्रेस इस सप्ताह पूरे देश में कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. इन कार्यक्रमों के जरिए बतौर प्रधानमंत्री राजीव गांधी की उपलब्धियों और योगदान को याद किया जाएगा.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘इस सप्ताह हम राजीव गांधी जी की 75वीं जयंती के अवसर पर पूरे देश में स्मृति कार्यक्रम आयोजित करेंगे.’’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी ने देश के इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी सेक्टर में अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के योगदान पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा-

‘‘उनके सम्मान में इस सप्ताह हर दिन मैं अपने पिता की एक उल्लेखनीय उपलब्धि की ओर ध्यान आकर्षित करूंगा. आज इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी रिवॉल्यूशन के बारे में जानकारी दी जा रही है.’’

ट्वीट किया गया वीडियो 55 सेकेंड का है. इस वीडियो में बताया गया है, ‘देश में आईटी सेक्टर में क्रांति के बीज साल 1985 में कांग्रेस नेता राजीव गांधी के नेतृत्व में बोए गए थे.’

बता दें, साल 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद उनके बेटे राजीव गांधी ने 40 साल की उम्र में देश के छठे प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. इसके साथ ही वह देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने.

बतौर कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गांधी मई 1991 में आम चुनावों के दौरान तमिलनाडु के श्रीपेरंबदुर में चुनाव प्रचार करने गए थे. इसी दौरान 21 मई को एक चुनावी रैली में एक मानव बम ने राजीव गांधी को हार पहनाने के दौरान खुद को उड़ा लिया. इस धमाके में राजीव गांधी की मौत हो गई थी.

देशभर में कार्यक्रम आयोजित करेगी कांग्रेस

कांग्रेस ने गुरुवार को फैसला किया कि 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती के मौके पर देशभर में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान राजीव गांधी की उपलब्धियों और देश के विकास के बारे में युवाओं को बताया जाएगा. पार्टी के महासचिवों-प्रभारियों की बैठक में यह फैसला लिया गया.

बैठक के बाद कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा-

‘‘बैठक में यह फैसला लिया गया कि 20 अगस्त को सभी प्रांतीय राजधानियों में भव्य कार्यक्रम होगा. पार्टी महासचिव-प्रभारी और दूसरे नेता शामिल होंगे. 21 अगस्त को दिल्ली में एक बड़ा कार्यक्रम होगा.’’

उन्होंने कहा, ‘‘राजीव गांधी एक ऐसे प्रधानमंत्री रहे कि जिन्होंने इस देश में करोड़ों लोगों को प्रजातंत्र का हिस्सा बनने का अधिकार दिया. खासकर पहली बार पंचायतों और नगर निकायों में महिलाओं को आरक्षण दिया गया. उन्होंने पंचायतों और निकायों को संवैधानिक दर्जा दिया. राजीव गांधी ने मतदान की न्यूनतम आयु 18 साल की.’’

सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए राजीव गांधी ने असम, मिजोरम और पंजाब में शांति समझौतों के माध्यम से देश को मजबूत किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×