ADVERTISEMENTREMOVE AD

पैसेंजर ट्रेनों से नई दिल्ली पहुंचे लोग, घर पहुंचने की जताई खुशी

12 मई से रेलवे की पैसेंजर ट्रेनों की सुविधा शुरू

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लॉकडाउन के बीच में ही रेलवे की स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों की सुविधा शुरू हो गई है. आज कई लोग अलग-अलग शहरों से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे. करीब दो महीने बाद अपने-अपने घर पहुंचकर लोग खुश हैं. नई दिल्ली पहुंचने वाले लोगों ने ट्रेनें चलाने के लिए रेलवे को शुक्रिया कहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आज, गुजरात के अहमदाबाद, बिहार के पटना, पश्चिम बंगाल के हावड़ा और महाराष्ट्र के मुंबई से स्पेशल पैसेंजर ट्रेन नई दिल्ली पहुंची.

अहमदाबाद से नई दिल्ली पहुंचने पर एक पैसेंजर, वंदना ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, “मैं 55 दिनों से फंसी हुई थी और अपने एक रिश्तेदार के यहां रह रही थी. मैं काफी खुश हूं और इन ट्रेनों के लिए रेलवे का शुक्रिया करती हूं. खुशकिस्मत हूं कि मुझे टिकट मिल गया.”

“मेरे बच्चे और पति दिल्ली में हैं, मैं वहां फंस गई थी. बच्चों और पति को देखकर खुश हूं. मैंने सफर में सभी एहतियात बरते. खुशकिस्मत हूं कि पहली ही ट्रेन में रिजर्वेशन मिल गया.”
हावड़ा से दिल्ली पहुंची पैसेंजर, प्रियंका ने कहा

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए प्रशासन ने इंतजाम किया है.

देशभर में करीब डेढ़ महीने के लॉकडाउन के बाद, रेलवे ने 12 मई से 15 जोड़ी स्पेशल पैसेंजर ट्रेनें शुरू की हैं. ये ट्रेनें नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद, जम्मू तवी के लिए चलेंगी.

प्रवासियों के लिए श्रमिक ट्रेनें

लॉकडाउन के कारण देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए रेलवे स्पेशल श्रमिक ट्रेनें भी चला रहा है. 1 मई से लेकर अब तक, रेलवे अलग-अलग शहरों से 366 श्रमिक ट्रेनें चला चुका है. वहीं, पैसेंजर ट्रेनों की सुविधा 12 मई से शुरू की गई है. पैसेंजर ट्रेनों में केवल एसी ट्रेन (राजधानी) की सुविधा है.

IRCTC के जरिए बुकिंग

पैसेंजर ट्रेनों में टिकट बुकिंग केवल IRCTC के जरिए ही होगी. टिकट किराए में केवल मरीजों को, छात्रों को और दिव्यांगों को ही छूट दी जाएगी. सीनियर सिटीजंस के लिए किसी भी तरह की कोई छूट नहीं है. टिकट का ऑनलाइन कैंसलेशन सिर्फ डिपार्चर से 24 घंटे पहले हो सकेगा. कैंसलेशन चार्ज किराये का 50% होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×