ADVERTISEMENTREMOVE AD

आज रवाना होने वाली ट्रेन की हर जानकारी, कितने टिकट बुक, किसे छूट?

भारतीय रेलवे ने बताया किसे मिलेगी टिकट में छूट, किसके लिए रिजर्वेशन

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना के चलते पिछले करीब दो महीने से बंद रेल यात्रा 12 मई से एक बार फिर शुरू होने जा रही है. इसके लिए 11 मई को बुकिंग शुरू हुईं, लेकिन कुछ ही मिनटों में ट्रेन फुल हो गईं. फिलहाल रेलवे ने 15 जोड़ी ट्रेनों को शुरू करने का फैसला किया है. नई दिल्ली स्टेशन से चलने वाली इन ट्रेनों की सभी जानकारी दी गई हैं. रेलवे ने बताया है कि कुल कितने यात्रियों ने टिकट बुक कराया है, साथ ही ये भी बताया गया है कि इस यात्रा में किन लोगों को किराए में छूट मिलेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  1. रेलवे ने बताया है कि रात 9 बजकर 15 मिनट तक करीब 30 हजार पीएनआर नंबर जेनरेट किए गए और करीब 54 हजार से भी ज्यादा लोगों का रिजर्वेशन हुआ.
  2. रिजर्वेशन कोटा के तहत थर्ड एसी के दो बर्थ दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित रहेंगे. इसके अलावा फर्स्ट एसी में दो बर्थ और सेकेंड एसी में चार बर्थ सिटिंग और पूर्व सांसदों के लिए आरक्षित रहेंगे.
  3. टिकट किराए में केवल मरीजों को, छात्रों को और दिव्यांगों को ही छूट दी जाएगी. सीनियर सिटीजंस के लिए किसी भी तरह की कोई छूट नहीं है.
  4. सांसदों के लिए और स्वतंत्रता सैनानियों के लिए स्पेशल ट्रेन के रूट में कम से कम रिजर्वेशन काउंटर खोले जाएंगे. लेकिन सामान्य टिकट सिर्फ वेबसाइट के जरिए ही बुक होंगी.
  5. रेलवे की बुकिंग दो घंटे देरी से शुरू हुई, लेकिन शुरू होते ही कुछ ही पलों में हजारों लोगों ने टिकट बुक कराए. हावड़ा-नई दिल्ली के थर्ड एसी के टिकट 10 मिनट के अंदर ही फुल हो गए.
  6. नई दिल्ली से पहली ट्रेन सुबह 11:25 पर मडगांव और तिरुवनंतपुरम के लिए चलेगी. मुंबई के लिए नई दिल्ली स्टेशन से ट्रेन शाम 4:55 पर चलेगी. चेन्नई के लिए ट्रेन शाम 4:00 बजे निकलेगी.
  7. टिकट का ऑनलाइन कैंसलेशन सिर्फ डिपार्चर से 24 घंटे पहले हो सकेगा. कैंसलेशन चार्ज किराये का 50% होगा.
  8. ट्रेन में कोई भी केटरिंग सर्विस नहीं होगी और इसका पैसा भी टिकट में नहीं जोड़ा गया है. इसके अलावा यात्रियों को कंबल भी अपने घरों से ही लाने होंगे.

ये रही ट्रेनों की लिस्ट जो रेलवे ने जारी की है-

भारतीय रेलवे ने बताया किसे मिलेगी टिकट में छूट, किसके लिए रिजर्वेशन
स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों की पूरी लिस्ट.
(फोटो:ट्विटर/@RailMinIndia)

रेलवे अधिकारियों के अनुसार कुल 45,533 PNR जारी हुए हैं और स्पेशल ट्रेनों के लिए 82,317 यात्रियों को रिजर्वेशन जारी किया गया है. इससे रेलवे को कुल कलेक्शन 16,15,63,821 रुपये हुए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×