नए साल के मौके पर रेलवे ने रेल यात्रियों को झटका दिया है. रेलवे ने मूल यात्री किराए में बढ़ोतरी की है. रेलवे ने एक आदेश जारी कर कहा है कि उपनगरीय भाड़े में वृद्धि नहीं की गई है. साधारण गैर एसी, गैर उपनगरीय भाड़े में एक पैसा प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई है. बढ़ा हुआ किराया एक जनवरी से प्रभावी होगा.
सामान्य नॉन-एसी
- सेकेंड क्लास सामान्य- 01 पैसे की बढ़ोतरी
- स्लीपर क्लास सामान्य- 01 पैसे की बढ़ोतरी
- फर्स्ट क्लास सामान्य- 01 पैसे की बढ़ोतरी
मेल/एक्सप्रेस नॉन एसी
- सेकेंड क्लास (मेल/एक्सप्रेस)- 02 पैसे
- स्लीपर क्लास (मेल/एक्सप्रेस)- 02 पैसे
- फर्स्ट क्लास (मेल/एक्सप्रेस)- 02 पैसे
एसी क्लासेज
- एसी चेयर कार- 04 पैसे
- एसी 3-टीयर/3E- 04 पैसे
- एसी 2-टीयर- 04 पैसे
- एसी फर्स्ट क्लास- 04 पैसे
किराया इजाफे में राजधानी, शताब्दी और दूरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेन भी शामिल हैं. 1,447 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली दिल्ली-कोलकाता राजधानी ट्रेन के किराए में चार पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से लगभग 58 रुपये की बढ़ोतरी होगी. आदेश के मुताबिक, आरक्षण और सुपरफास्ट शुल्क में कोई बदलाव नहीं होगा. इसके साथ ही पहले ही बुक हो चुकीं टिकटों पर भी भाड़ा वृद्धि लागू नहीं होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)