मुंबई में एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद अब इसे लेकर राजनीति तेज हो गई है. एमएनएस के अध्यक्ष राज ठाकरे ने मोदी सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा, “जब तक मुंबई लोकल की स्थिति ठीक नहीं होती, तब तक बुलेट ट्रेन के लिए एक ईंट भी नहीं लगने दूंगा.”
राज ठाकरे ने कहा कि 5 अक्टूबर को वो चर्चगेट के वेस्टर्न रेलवे हेड क्वाटर्स तक मोर्चा निकालेंगे और उनसे रेलवे की मौजूदा स्थिति के बारे में उनसे सवाल करेंगे.
राज ठाकरे ने कहा कि मुंबई लोकल से जुड़े मुद्दों की लिस्ट 5 अक्टूबर तक रेलवे को सौंप दी जाएगी. साथ ही उन्हें भी डेडलाइन देंगे. अगर तय समय तक चीजे बेहतर नहीं हुईं तो हम देखेंगे कि क्या करना है.
राज ठाकरे ने कहा,
सुरेश प्रभु अच्छा काम कर रहे थे. उन्होंने सिर्फ बुलेट ट्रेन का काम नहीं किया इसलिए उन्हें रेल मंत्री के पद से हटाकर पीयूष गोयल को रेल मंत्री बनाया गया.
बुलेट ट्रेन बनाने के लिए सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है लेकिन उनके पास लोकल सेवा को सुधारने के लिए पैसे नहीं हैं. अब ये बर्दाश्त नहीं होगा.राज ठाकरे, अध्यक्ष, एमएनएस
राज ठाकरे एलफिंस्टन स्टेशन पर हुई घटना के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि कई बार सांसदों की शिकायत के बाद भी सरकार काम नहीं करती है.
राज ठाकरे यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा, “दुश्मनी के लिए पाकिस्तान की क्या जरूरत है, जब हमारी रेलवे ही लोगों की जान लेने के लिए काफी है.”
राज ने अलापा फिर वही राग
राज ठाकरे ने एक बार फिर महाराष्ट्र में बाहरी बनाम मराठी लोगों का राग छेड़ दिया है.
उन्होंने कहा, "जब तक महाराष्ट्र में बाहरी लोगों का आना नहीं रुकता है, शहर ऐसे ही कांपता रहेगा. हर रोज हजारों लोग मुंबई आते हैं और सब बाहरी होते हैं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)