राजस्थान (Rajasthan) के जैसलमेर में पोखरण रेंज में सेना की एक इकाई के फील्ड फायरिंग अभ्यास के दौरान मिसाइल मिसफायर होने का मामला सामने आया है. भारतीय सेना के अधिकारियों के अनुसार, मिसाइल में उड़ान के दौरान विस्फोट हो गया, लेकिन मलबा आसपास के खेतों में गिर गया.
ADVERTISEMENT
"जान-माल का कोई नुकसान नहीं"
सेना ने कहा कि जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. भारतीय सेना के अधिकारियों ने कहा, "किसी भी कर्मियों और संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है. पूरे मामले की जांच की जा रही है."
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)