ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान विधानसभा स्पीकर ने SC से वापस ली याचिका, दी ये दलील

राजस्थान में सियासी संकट फिलहाल थमता नहीं दिख रहा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान विधानसभा के स्पीकर सीपी जोशी ने, 19 विधायकों को भेजे गए अयोग्यता नोटिस के मामले में, राजस्थान हाई कोर्ट के 21 जुलाई के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने वाली अपनी याचिका वापस ले ली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्पीकर जोशी की तरफ से कोर्ट में पेश हुए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने जस्टिस अरुण मिश्रा की अगुवाई वाली बेंच को बताया कि राजस्थान हाई कोर्ट के 24 जुलाई के आदेश के आलोक में याचिका वापस ली जा रही है.

बार एंड बेंच के मुताबिक, सिब्बल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के 21 जुलाई के आदेश पर रोक नहीं लगाई थी, जिसमें स्पीकर को निर्देश दिया गया था कि वह अयोग्यता नोटिस के आधार पर कोई कड़ी कार्रवाई न करें, इसके बाद हाई कोर्ट ने 24 जुलाई को एक विस्तृत आदेश दे दिया.

सिब्बल ने कहा कि 21 जुलाई के आदेश - जो मौजूदा एसएलपी (स्पेशल लीव पेटीशन) में चुनौती का विषय है - का हाई कोर्ट के 24 जुलाई के आदेश के साथ "विलय" कर दिया गया है, और इसलिए, सुप्रीम कोर्ट में याचिका का कोई मतलब नहीं रह गया.

जोशी की तरफ से ही पेश होने वाले वकील सुनील फर्नांडिस ने कहा, ''एसएलपी को एक नई एसएलपी दायर करने और सभी आधार खुले रखने की स्वतंत्रता के साथ वापस ले लिया गया है.''

बता दें कि कांग्रेस के 19 'बागी' विधायकों को विधानसभा स्पीकर की तरफ से जारी अयोग्यता नोटिसों पर राजस्थान हाई कोर्ट ने 24 जुलाई को यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×