ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान: 6 विधायकों को BSP के व्हिप से ट्विस्ट, 5 बड़ी बातें 

राजस्थान के सियासी घटनाक्रम में एक और मोड़

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान के सियासी घटनाक्रम में अब एक और मोड़ आ गया है. दरअसल बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने पिछले साल कांग्रेस में शामिल होने के लिए पार्टी छोड़ने वाले 6 विधायकों को विधानसभा में शक्ति परीक्षण के दौरान कांग्रेस के खिलाफ वोट करने के लिए व्हिप जारी किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि 2018 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में संदीप यादव, वाजिब अली, दीपचंद खेरिया, लखन मीणा, जोगेंद्र अवाना और राजेंद्र गुधा बीएसपी के टिकट पर जीते थे. उन्होंने पिछले साल कांग्रेस में एक समूह के रूप में विलय के लिए अर्जी दी थी. विधानसभा स्पीकर ने अर्जी के दो दिन बाद आदेश जारी कर ऐलान किया था कि इन 6 विधायकों से कांग्रेस के अभिन्न सदस्य की तरह व्यवहार किया जाए.

राजस्थान सियासी संकट के बीच 5 बड़े अपडेट

  1. बीएसपी ने जिन 6 विधायकों को व्हिप जारी किया है, उनको लेकर पार्टी महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने कहा है, ‘‘सभी 6 विधायकों को अलग-अलग नोटिस जारी कर सूचित किया गया कि बीएसपी एक मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय पार्टी है और दसवीं अनुसूची के पैरा चार के तहत पूरे देश में हर जगह समूची पार्टी (बीएसपी) का विलय हुए बगैर राज्य स्तर पर विलय नहीं हो सकता है.’’ इसके अलावा मिश्र ने कहा कि अगर 6 विधायक पार्टी व्हिप के खिलाफ जाकर वोट करते हुए हैं, तो वे विधानसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य हो जाएंगे. मिश्रा ने यह भी कहा कि बीएसपी राजस्थान हाई कोर्ट में अयोग्यता की लंबित याचिका में हस्तक्षेप करेगी या अलग से रिट याचिका दायर करेगी.
  2. अशोक गहलोत सरकार ने विधानसभा सत्र 31 जुलाई से बुलाने के लिए राज्यपाल के पास संशोधित प्रस्ताव भेजा है.
  3. राजस्थान विधानसभा के स्पीकर सीपी जोशी ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली है. राजस्थान में राजनीतिक घमासान जारी रहने के बीच जोशी ने 19 विधायकों को जारी अयोग्यता नोटिसों पर कार्रवाई रोक कर रखने के हाई कोर्ट के निर्देश को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था.
  4. राजस्थान के सियासी घमासान के बीच कांग्रेस ने ‘संविधान और लोकतंत्र को बचाने’ के लिए देशभर में सोमवार को राजभवनों के सामने विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया.
  5. इस बीच राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों पर गहरी चिंता जाहिर की है. राज्यपाल ने रविवार को कहा कि एक जुलाई से आज तक कोरोना वायरस के प्रदेश में मामले तीन गुना हो गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×