ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान BJP चीफ मदनलाल सैनी का निधन, शाह-राजनाथ AIIMS पहुंचे

सैनी को पिछले साल राजस्थान यूनिट का प्रमुख बनाया गया था, इसके कुछ महीने बाद राज्य में चुनाव हुए थे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी के राजस्थान चीफ मदनलाल सैनी का सोमवार को निधन हो गया. सैनी को दिल्ली के एम्स में 22 जून को भर्ती कराया गया था. 24 जून (सोमवार) को उनका शाम 7 बजे के करीब निधन हो गया. उन्हें खून से संबंधित कुछ समस्याएं थीं. सैनी को पिछले साल राजस्थान यूनिट का प्रमुख बनाया गया था, इसके कुछ महीने बाद राज्य में चुनाव हुए थे.

गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेताओं ने एम्स पहुंचकर सैनी को श्रद्धांजलि दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सैनी की मौत पर दुख जताया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके कहा, "श्री मदनलाल सैनी जी का निधन बीजेपी परिवार के लिए एक बड़ी क्षति है. उन्होंने राजस्थान में पार्टी को मजबूत करने में योगदान दिया. उनकी जन्मजात प्रकृति और सामुदायिक सेवा प्रयासों के लिए उन्हें बहुत सम्मान दिया गया. मेरे विचार उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं. ऊं शांति."

अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, "अभी-अभी मदन लाल सैनी की मृत्यु का दुखद समाचार मिला. सैनी, जिन्होंने पार्टी में कई पद संभाले थे, एक सच्चे लोक सेवक थे. उनका पूरा जीवन पार्टी और समाज के लिए समर्पित था. राजस्थान में बीजेपी को मजबूत करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान था."

राजस्थान मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट किया, "बीजेपी राजस्थान के अध्यक्ष मदनलाल सैनी जी के निधन के बारे में सुनकर हैरान और दुखी हूं. मेरे विचार और प्रार्थना उनके परिवार के सदस्यों के साथ हैं. भगवान उन्हें इस कष्ट को सहने की शक्ति दे. उनकी आत्मा को शांति मिले."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×