ADVERTISEMENTREMOVE AD

चिलम से लेकर चाबी तक पेट से सब निकला, दंग रह गए डॉक्टर

पेट दर्द की शिकायत लेकर आया था अस्पताल

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान के उदयपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने पेट दर्द से पीड़ित एक मरीज की सर्जरी की, जिसके पेट से 80 तरह की चीजें निकली हैं. इनमें चाबियां, नेलकटर, सिक्के, चिलम, लकड़ी की माला, अंगूठी, पिन, क्लिप शामिल हैं.

सर्जरी करने वाले डॉ. डीके शर्मा ने बताया कि युवक नशे का आदी था. नशे में ही उसने ये सारी चीजें निगल ली थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पेट दर्द की शिकायत लेकर आया था अस्पताल

डॉक्टर ने बताया कि 15 दिन पहले रोगी पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल आया था. इसके बाद डॉक्टरों ने युवक का एक्स-रे कराया, जिसमें पेट में कुछ चीजें दिखाई दीं.

90 मिनट तक चली सर्जरी में डॉक्टरों ने चाबी, नेलकटर, चिलम समेत 80 से ज्यादा चीजें निकालीं. ज्यादातर चीजें अमाशय और कुछ बड़ी आंत में मिलीं. इस वजह से रोगी को एक जगह अल्सर भी हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले महीने एक मरीज के पेट से निकलीं थी 116 कीलें

मई महीने में राजस्थान के बूंदी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था. मानसिक रूप से विक्षिप्त एक आदमी के पेट के अंदर 116 लोहे की कीलें और लोहे का तार मिला था. डॉक्टरों की टीम ने मरीज का ऑपरेशन कर इन चीजों को बाहर निकालने में सफलता हासिल की थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 42 साल के भोलाराम नाम के इस आदमी को लोहा खाने की बीमारी थी. भोला की मानसिक हालत ठीक नहीं है. उनके पिता ने बताया कि लगभग 20 साल पहले भोला बागवानी का काम करता था. बीमारी की वजह से उसने ये काम छोड़ दिया. बीमारी के कारण उसे लोहे का सामान खाने की आदत पड़ गयी.

जब भोला ने लोहे की चीजों को निगल लिया, तब उसने इसके बाद पेटदर्द की शिकायत की. उसके घरवाले उसे जिले के सदर अस्पताल ले गए. हालांकि वो शख्‍स ये नहीं बता पाया कि इतनी चीजें उसने कैसे निगल ली थीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×