ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान में मुख्यमंत्री बनने की रेस में अशोक गहलोत आगे 

राजस्थान विधानसभा चुनाव के ताजा रुझानों में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाती दिख रही है

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजस्थान विधानसभा चुनाव के ताजा रुझानों में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाती दिख रही है. हालांकि अभी तक पूरे नतीजे नहीं आए हैं लेकिन प्रदेश में जनता का साथ ‘हाथ’ को मिलता ही दिखाई दे रहा है. ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि वसुंधरा राजे के जाने के बाद अब कौन राजस्थान पर राज करेगा. कांग्रेस की तरफ से दो मुख्य चेहरे हैं- अशोक गहलोत और सचिन पायलट. अभी ताजा अपडेट और राजनीतिक हलचलों को देखें तो गहलोत ही मुख्यमंत्री बनते दिखाई पड़ रहे हैं. पायलट और गहलोत दोनों ने विधानसभा चुनाव लड़ा है और दोनों बड़ी जीत की ओर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अशोक गहलोत

अशोक गहलोत को राजस्थान में कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है. अशोक गहलोत राजस्थान में कांग्रेस को दो बार सत्ता में पहुंचा चुके हैं. साथ ही जैसे-जैसे नतीजे आ रहे हैं तो मीडिया में अशोक गहलोत ही नजर आ रहे हैं. उन्होंने मीडिया के सामने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि, “जनता का मैंडेट कांग्रेस सरकार को मिला है और पार्टी सरकार बनाने जा रही है.” साथ ही गहलोत ने कहा कि राज्य में एसपी-बीएसपी भी उन्हीं के साथ हैं और वो बीजेपी के खिलाफ जाएंगे.

एक नजर गहलोत के राजनीतिक सफर पर.....

  • अशोक गहलोत दो बार राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे
  • जोधपुर की सरदारपुरा सीट से चुनाव मैदान में
  • कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और संगठनों और प्रशिक्षण के प्रभारी
  • इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और पीवी नरसिम्हा राव के समय केंद्र में मंत्री रहे
  • पहली बार साल 1980 में जोधपुर लोकसभा सीट से जीते
  • जोधपुर से वह चार बार सांसद रहे हैं
  • 1999 से लगातार सरदारपुरा विधानसभा से जीतते आ रहे हैं
0

सचिन पायलट

सचिन पायलट 2004 में सिर्फ 26 साल की उम्र में सांसद बनने का रिकॉर्ड बना चुके हैं. उनके पक्ष में दलील दी जा रही है कि उन्होंने अध्यक्ष के तौर पर राज्य के हर कोने में संगठन को मजबूत किया है और वसुंधरा सरकार के खिलाफ कड़ी मेहनत की, जिसके बाद ही राजस्थान में हवा बदली. ऐसे में मुख्यमंत्री पद के लिए उनका दावा भी मजबूत दिखता है हालांकि वो खुद कह चुके हैं सीएम कौन होगा इसका फैसला आलाकमान करेगी.

एक नजर सचिन पायलट के राजनीतिक सफर पर...

  • सचिन पायलट राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष
  • गुज्जर समुदाय से आते हैं
  • टोंक विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा
  • UPA के समय अजमेर सीट से सांसद रहे
  • मनमोहन सिंह सरकार में कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री रहे
  • दिवंगत कांग्रेस नेता राजेश पायलट के बेटे हैं
  • पहली बार साल 2004 में दौसा लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×