लगातार बढ़ते प्रदूषण को लेकर राजस्थान सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने राज्य में पटाखों की ब्रिकी और आतिशबाजी पर पूरी तरह से रोक लगाने के निर्देश दिए हैं. दिवाली के त्योहार से ठीक पहले गहलोत सरकार की तरफ से ये कदम उठाया गया है. साथ ही धुआं छोड़ने वाले वाहनों को लेकर भी सख्त निर्देश जारी हुए हैं.
कोरोना मरीजों की सुरक्षा को देखते हुए फैसला
सरकार की तरफ से कहा गया है कि कोरोना संक्रमित मरीजों और अन्य लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए कैबिनेट ने ये फैसला किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस फैसले के बाद ट्विटर पर बताया,
“पटाखों से निकलने वाले विषैले धुएं से कोविड-19 संक्रमित रोगियों एवं आमजन के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए प्रदेश में पटाखों की बिक्री एवं आतिशबाजी पर रोक लगाने तथा बिना फिटनेस के धुआं उगलने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.”
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि, "कोरोना महामारी के इस चुनौतीपूर्ण समय में प्रदेशवासियों की जीवन की रक्षा सरकार के लिए सर्वोपरि है. निवास पर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण की स्थिति, ‘नो मास्क-नो एंट्री’ तथा ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान की समीक्षा की. बैठक में अनलॉक-6 की गाइडलाइन पर भी चर्चा की और दिशा-निर्देश भी दिए."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)