जुनैद-नासिर केस के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 24 फरवरी को राजस्थान मुस्लिम फोरम के बेनर तले मोती डूंगरी रोड पर एक सभा और प्रदर्शन का आयोजन हुआ. सभा में अनेक संगठनों के पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे.
यहां पर आए वक्ताओं ने जुनैद व नासिर हत्याकाण्ड के आरोपियों की गिरफ्तारी में हो रही देरी पर चिंता और दुःख जताते हुए हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. इस मौके पर पारित किए गए प्रस्तावों में घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए सभी नामजद आरोपियों और विशेष रूप से मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की गई.
प्रस्ताव में मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने, जांच टीम में पुलिस के बड़े अधिकारियों के साथ एक जज को शामिल करने तथा फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाए जाने की मांग की गई.
"गैर कानूनी गिरोहों पर रोक की मांग"
वक्ताओं ने कहा कि मेवात इलाके में सक्रिय तथाकथित “गोरक्षक दल“, जो कई अलग-अलग नामों से काम कर रहे हैं और खुले आम अत्याधुनिक हथियारों का प्रदर्शन और इस्तेमाल करते हैं, हथियारों के साथ अपने वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं... इन गैर कानूनी गिरोहों पर हरियाणा और राजस्थान सरकारें फौरन रोक लगाएं.
इसके साथ ही यह भी मांग की गई कि मेवात के इलाके में आए दिन पुलिस गो-तस्करी के नाम पर मासूम किसानों और मवेशी पालने वालों को परेशान करने वालों पर रोक लगाने की मांग की.
राजस्थान मुस्लिम फॉरम के संयोजक शब्बीर खान की अध्यक्षता में हुई सभा में जमाअते इस्लामी हिन्द के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद नाजिमुद्दीन, जमियत उलमा ए हिन्द के हाफिज मंजूर अली खान, फॉरम फॉर डेमोक्रेसी एण्ड कम्यूनल एमिटी के प्रदेश अध्यक्ष सवाई सिंह, मानव सेवा संघ की दुर्गा, मुस्लिम मुसाफिरखाने के सचिव मुहम्मद शौकत कुरैशी, एसडीपीआई के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. शहाबुद्दीन, शिया जामा मस्जिद के इमाम मौलाना नाजिश अकबर काजमी, राजस्थान मिल्ली काउण्सिल के महासचिव अब्दुल कय्यूम अख्तर व प्रवक्ता एडवोकेट मुजाहिद अली नकवी सहित कई अन्य संगठनों के वक्ता शामिल हुए और अपने-अपने विचार व्यक्त किए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)