राजस्थान सरकार संकट में है. अब सचिन पायलट खुलकर सामने आ गए हैं. डिप्टी सीएम पायलट का दावा है कि 30 कांग्रेसी विधायक उनके समर्थन में हैं. वहीं गहलोत ने बीजेपी पर सरकार को गिराने की कोशिश करने का आरोप लगाया. अब विधायक दल की बैठक में कितने विधायक शामिल होते हैं उससे साफ होगा कि आगे क्या समीकरण बनते हैं. इसी पर क्विंट का खास लाइव
कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने राजस्थान में चल रही सियासी घमासान के बीच सचिन पायलट से अपील है कि विधायकों की बैठक में आकर शामिल हों. सुरजेवालाला ने कहा कि पिछले 2 दिनों मे पार्टी के कई नेताओं ने सचिन पायलट से बात करने को कोशिश की है.
कांग्रेस ने विधायकों को जारी किया व्हिप
सोमवार को होने जा रही कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले राजस्थान कांग्रेस इंचार्ज अविनाश पांडे ने बताया, ''109 विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अगुवाई वाली सरकार, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व के प्रति अपना विश्वास और समर्थन जताते हुए हस्ताक्षर किए हैं. कुछ और विधायकों ने मुख्यमंत्री के साथ टेलीफोन पर बातचीत की है, वे भी (सोमवार) सुबह तक अपने समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर कर देंगे.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)