ADVERTISEMENTREMOVE AD

Rajiv Kumar बने मुख्य चुनाव आयुक्त, 15 मई से संभालेंगे कार्यभार

राजीव कुमार फिलहाल चुनाव आयुक्त हैं इसके पहले पीईएसबी के चेयरमैन और भारत सरकार के वित्त सचिव रह चुके हैं.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चुनाव आयुक्त (EC) राजीव कुमार (Rajiv Kumar) को गुरुवार, 12 मई को अगला मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) नियुक्त किया गया है. कानून मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि सुशील चंद्रा के 14 मई को पद छोड़ने के बाद वह 15 मई से पदभार ग्रहण करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट कर जानकारी दी कि, "संविधान के अनुच्छेद 324 के खंड (2) के अनुसरण में, राष्ट्रपति श्री राजीव कुमार को 15 मई, 2022 से मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त करते हुए प्रसन्न हैं. श्री राजीव कुमार जी को मेरी शुभकामनाएं."

0

कौन हैं नए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार?

बिहार/झारखंड के 1984 बैच के आईएएस ऑफिसर राजीव कुमार 2020 में चुनाव आयोग के चुनाव आयुक्त नियुक्त किए गए थे. इससे पहले वे पब्लिक एंटरप्राइजेज सिलेक्शन बोर्ड के चेयरमैन थे.

राजीव कुमार के पास भारत सरकार के साथ काम करने का 36 साल से भी ज्यादा का अनुभव है. उन्होंने सामाजिक क्षेत्र, पर्यावरण और वन, मानव संसाधन, वित्त और बैंकिंग क्षेत्र में केंद्र और राज्य सरकारों के कई मंत्रालयों के साथ काम किया है.

भारत सरकार के फाइनेंशियल सर्विस विभाग के वित्त सचिव-सह-सचिव के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान (सितंबर 2017 - फरवरी 2020), उन्हें बैंकिंग, बीमा और पेंशन सुधारों को देखने का जिम्मा दिया गया था. इसमें उन्होंने कई पहल के साथ सुधार लाने का काम शुरू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

राजीव कुमार ने काले धन के प्रचलन को रोकने के लिए फर्जी इक्विटी बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली करीब 3.38 लाख शेल कंपनियों के बैंक खाते फ्रीज कर दिए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×