ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत ने लिया पाक से जवान की मौत का बदला, राजनाथ सिंह ने दिए संकेत

पाकिस्तानी जवानों ने जम्मू के LOC के पास बीएसएफ के जवान नरेंद्र सिंह की हत्या कर दी थी

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को संकेत दिया है कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने किसी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. उन्होंने कहा कि बीएसएफ जवान नरेंद्र सिंह के साथ पाकिस्तान की बदसलूकी के बदले में दो-तीन पहले ही कुछ ठीक-ठाक हुआ है लेकिन इसके बारे में आपको अभी नहीं बताऊंगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुनिए राजनाथ सिंह ने क्या कहा-

राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शहीद भगत सिंह जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने भाषण में कहा,

आपने देखा हमारे बीएसएफ के एक जवान के साथ पाकिस्तान ने कैसे बदसलूकी की. शायद आप लोगों को कुछ पता भी हो. मैं अभी बताऊंगा नहीं लेकिन कुछ हुआ है, कुछ ठीक-ठाक हुआ है. विश्वास करिए कुछ ठीक-ठाक हुआ है 2-3 दिन पहले.
राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह का ये बयान बीएसएफ के हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह की हत्या से जुड़ा है. पाकिस्तानी जवानों ने जम्मू में बाॅर्डर के पास बीएसएफ के इस जवान की हत्या कर दी थी. 18 सितंबर को जवान को गोली मारने के बाद उसका गला रेत दिया गया था. जम्मू के रामगढ़ सेक्टर में बिना उकसावे की पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी के घंटों बाद शहीद का शव बरामद किया गया था.

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने अपने बीएसएफ के जवानों से कहा है कि पाकिस्तान हमारा पड़ोसी है, बस पहली गोली मत चलाना और अगर उधर से एक गोली चले तो फिर अपनी गोली मत गिनना.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शहीद के बेटे ने की थी कार्रवाई की मांग

इस घटना के बाद शहीद नरेंद्र सिंह के बेटे ने कहा था कि हमारे लिए ये गर्व की बात है, हर किसी को तिरंगे में नहीं लपेटा जाता. मगर हम सिर्फ गर्व महसूस करते हुए नहीं रह सकते, कोई कल मारा जाएगा, हमें फिर से गर्व होगा. हम प्रशासन की ओर से एक्शन चाहते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×