ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्नाव में युवती को जलाने पर गुस्सा, जया बोलीं-UP में कोई सेफ नहीं

उन्नाव घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोग रोष व्यक्त कर रहे हैं.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

उन्नाव से एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है. उन्नाव में एक रेप पीड़िता को जिंदा कैरोसिन डालकर जलाने का मामला सामने आया है. डॉक्टरों ने उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. घटना को अंजाम देने वाले सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोग रोष व्यक्त कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस घटना पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा-

उन्नाव में रेप की शिकायत करने वाली महिला को जला देने की घटना से स्तब्ध हूं. पीड़िता अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है. अगर दोषियों को उचित कार्रवाई होती तो ये नहीं होता. केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए.
शरद पवार, एनसीपी चीफ

पत्रकार रोहिणी सिंह ने लिखा कि ये देश महिलाओं के लिए नहीं है. चाहे आप हैदरबाद की कामकाजी महिला हों या फिर उन्नाव की लड़की, राज्य आपको सुरक्षित नहीं रख सकता.

महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध पर जया बच्चन ने गुस्सा जताते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं हो रही हैं और संसद में इसपर चर्चा की भी इजाजत नहीं है.

उत्तर प्रदेश में हुई इस शर्मसार कर देने वाली घटना पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी योगी सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी नेता फर्जी प्रचार में जुटे हैं और प्रदेश में ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं. प्रियंका ने ट्विटर पर लिखा-

“कल देश के गृह मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने साफ-साफ झूठ बोला कि यूपी की कानून व्यवस्था अच्छी हो चुकी. हर रोज ऐसी घटनाओं को देखकर मन में रोष होता है. भाजपा नेताओं को भी अब फर्जी प्रचार से बाहर निकलना चाहिए.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×