ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार के साथ विवादों से जुड़े सवाल टाल गए RBI गवर्नर उर्जित पटेल

उर्जित पटेल ने कहा, “मैं इन सवालों से बचना चाहूंगा, क्योंकि हम यहां मौद्रिक नीति समीक्षा पर चर्चा कर रहे हैं.”

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने केंद्र सरकार और केंद्रीय बैंक के बीच चल रही तनातनी पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. बुधवार को मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उर्जित ने सरकार के साथ टकराव से जुड़े मुद्दों पर कोई टिप्पणी नहीं की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उर्जित से सरकार की ओर से अब तक कभी नहीं इस्तेमाल की गई रिवर्ज बैंक अधिनियम की धारा-7 के तहत आरबीआई को निर्देश दिए जाने और रिजर्व बैंक की कमाई में सरकार के हिस्से को लेकर नियम बनाने जैसे मुद्दों पर सवाल किए गए. लेकिन इन सवालों पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

उर्जित पटेल ने कहा, "मैं इन सवालों से बचना चाहूंगा, क्योंकि हम यहां मौद्रिक नीति समीक्षा पर चर्चा कर रहे हैं." उन्होंने आरबीआई की स्‍वायत्ता के विषय में डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य के सार्वजनिक रुख और रिजर्व बैंक की आर्थिक पूंजी प्रबंधन नियम के बारे में पूछे गए सवालों को इसी तरीके से टाल दिया.

मैं नहीं सोचता कि यह सवाल (एमपीसी) मौद्रिक नीति समिति के प्रस्ताव से जुड़ा है. हम एमपीसी के प्रस्ताव और अर्थव्यवस्था के पक्षों पर चर्चा के लिए यहां जमा हुए हैं.
उर्जित पटेल, गवर्नर, आरबीआई

रिवर्ज बैंक की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिन चली बैठक में केंद्रीय बैंक की नीतिगत ब्याज दर रेपो को पहले के स्तर 6.5 फीसदी पर ही बरकार रखने का फैसला किया गया है. केंद्रीय बैंक के सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने आरबीआई को तीन पत्र लिखे थे. इनमें करीब एक दर्जन मांगें रखी गई थीं. इन पत्रों का एक हफ्ते के अंदर जवाब दे दिया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×