ADVERTISEMENTREMOVE AD

RBI गवर्नर उर्जित पटेल का इस्तीफा,क्या सरकार का दबाव नहीं झेल सके?

निजी कारणों का हवाला देते हुए उर्जित पटेल ने इस्तीफा दिया 

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिजर्व बैंक गवर्नर उर्जित पटेल ने इस्तीफा दे दिया है. 1990 के बाद वो पहले गवर्नर हैं जिन्होंने कार्यकाल पूरा होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया. उनका 3 साल का कार्यकाल सितंबर 2019 में पूरा होना वाला था. उर्जित पटेल ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है बता दें कि कुछ महीनों से रिजर्व बैंक और सरकार के बीच बड़ा मतभेद चल रहा था. अब 14 दिसंबर को रिजर्व बैंक बोर्ड की बैठक के पहले गर्वनर के इस्तीफे से सवाल उठ रहे हैं. रिजर्व बैंक एक्ट के सेक्शन -7 के तहत सरकार उन पर अपनी बात मनवाने का दवाब डाल रही थी.

सरकार और रिजर्व बैंक के बीच विवाद के मुद्दे

  • रिजर्व बैंक सरकार को स्पेशल डिविडेंड दे, रिजर्व बैंक से करीब 3 लाख करोड़ रुपए मांगने की बात सामने आई थी
  • NBFC और छोटी इंडस्ट्री कों आसान कर्ज देने का सरकार की तरफ दबाव
  • आरबीआई बोर्ड के रोल को लेकर सवाल. बोर्ड रिजर्व बैंक गवर्नर के अधिकारों में कटौती करना चाहता था

उर्जित पटेल ने इस्तीफे पर क्या कहा?

निजी कारणों से मैं अपने पद से तुरंत इस्तीफा दे रहा हूं. रिजर्व बैंक में कई सालों से अलग-अलग पदों पर रहकर काम करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. रिजर्व बैंक के कर्मचारियों, अधिकारियों और मैनेजमेंट का जो साथ मिला उसके लिए आभारी हूं. सबकी इसी कड़ी मेहनत की वजह से रिजर्व बैंक इतना काम कर पाया. मैं इस मौके पर रिजर्व बैंक बोर्ड के सभी डायरेक्टर और अपने साथियों का शुक्रिया अदा करता हूं. उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं.
उर्जित पटेल, गवर्नर

नोटबंदी से करीब 2 महीने पहले अगस्त, 2016 में उर्जित पटेल को रिजर्व बैंक का गवर्नर बनाने का ऐलान किया गया था. इससे पहले वो डिप्टी गवर्नर थे. बता दें कि वो लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के छात्र रहे हैं. रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के करीबी सहयोगी भी माने जाते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसने क्या कहा?

  • RBI गवर्नर को जिस तरीके से हटने के लिए मजबूर किया गया, वो भारत की मॉनेटरी और बैंकिंग सिस्टम के लिए काला धब्बा है : कांग्रेस
  • देश में वित्तीय आपातकाल: ममता बनर्जी
  • उर्जित पटेल एक साफ छवि वाले और प्रोफेशनल शख्स हैं, उन्होंने RBI को बतौर गवर्नर और डिप्टी गवर्नर 6 साल सेवा दी है, वो महान विरासत छोड़कर जा रहे हैं, हमें उनकी कमी खलेगी: पीएम मोदी
  • रिजर्व बैंक के गवर्नर ने इसलिए इस्तीफा दिया क्योंकि वो इस संस्था को बचाए रखना चाहते थे, लेकिन वो नहीं कर सके. मुझे गर्व है ऐसे लोगों पर जो सरकार के खिलाफ ऐसी चीजों के लिए खड़े होते हैं: राहुल गांधी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×