सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती पर सरकार 350 रुपये का विशेष सिक्का जारी करने जा रही है.
वित्त मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है कि गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती के मौके पर केंद्र सरकार की इजाजत से टकसाल से 350 रुपये का सिक्का जारी किया जाएगा.
क्या है इसकी खासियत
इस सिक्के का वजन 35 ग्राम का होगा. इसमें 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी तांबा और पांच-पांच फीसदी निकल और जस्ता होगा. सिक्के के फेस पर रुपये का चिह्न और अशोक स्तंभ के नीचे अंतरराष्ट्रीय नंबर में 350 लिखा होगा.
सिक्के के पीछे की ओर बीच में ‘तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब की तस्वीर' होगी. सिक्के की दाईं-बाईं पट्टी पर एक तरफ साल 1666 और दूसरी तरफ 2016 लिखा होगा.
(इनपुट भाषा से)
ये भी पढ़ें- RBI ने बैंकों से कहा, सिक्के लेने से मना करने पर होगी कार्रवाई
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)