ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरोज खान को रेणुका का साथ,‘संसद भी कास्टिंग काउच से अछूती नहीं’

सरोज खान ने कास्टिंग काउच को लेकर दिया था विवादित बयान

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कास्टिंग काउच पर बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान के विवादित बयान पर हंगामा मचा हुआ है. हालांकि विवादों के बाद सरोज ने माफी मांग ली है. लेकिन उनके बयान के सपोर्ट में कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी उतर आई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
“ऐसा सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं हर जगह होता है. ऐसा हर जगह होता है और यह कड़वा सच है. ऐसी कल्पना न करें कि संसद या अन्य काम करने की जगह इससे अछूती हैं. अब समय आ गया है कि भारत को इस मुद्दे पर खड़ा होना चाहिए और बोलना चाहिए Me Too.”
रेणुका चौधरी, कांग्रेस नेता
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरोज खान ने दिया था विवादित बयान

इससे पहले सरोज खान ने कास्टिंग काउच के ऊपर बयान देते हुए कहा था, “फिल्म इंडस्ट्री में ये तो बाबा आदम के जमाने से होता आ रहा है, इसमें नया क्या है. ये तो हर जगह होता है आप लोग फिल्म इंडस्ट्री के ही बारे में क्यो बार-बार बात करते हैं.”

सरोज खान को एक न्यूज चैनल के शो में बतौर गेस्ट बुलाया गया था. फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के ऊपर जब उनसे सवाल पूछा गया तो सरोज खान ने कहा कि ये हर लड़की के ऊपर निर्भर करता है, अगर उसके बाद आर्ट है तो खुद ही अपना करियर बना सकती है, वो आखिर इन सब चीजों में क्यों पड़ती है.

“हर लड़की के ऊपर कोई ना कोई हाथ साफ करने की कोशिश करता है, ये तो सरकार के लोग भी करते हैं, तुम लोग फिल्म इंडस्ट्री के पीछे क्यों पड़े हो? वो कम से कम रोटी तो देती है. रेप करके छोड़ तो नहीं देती.”
सरोज खान, कोरियोग्राफर

सरोज खान यही नहीं रुकीं उन्होंने कहा कि अगर लड़की किसी के हाथ नहीं आना चाहेगी तो वो उसके हाथ नहीं आएगी. अगर किसी के पास कला है तो वो खुद क्यों बेचेगा. आप लोग फिल्म इंडस्ट्री का नाम मत लेना वो हमारा माई-बाप है. सरोज खान के इस बयान पर जब हंगामा बढ़ा तो उन्होंने माफी भी मांग ली.

ये भी पढ़ें- सरोज खान का बयान,बॉलीवुड में अगर रेप होता है, तो रोटी भी मिलती है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×