ADVERTISEMENTREMOVE AD

राफेल के चोरी हुए दस्तावेजों पर हलफनामा दे रक्षा मंत्रालय: SC

अटॉर्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया- रक्षा मंत्रालय से चोरी हुए राफेल से जुड़े अहम दस्तावेज

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राफेल डील को लेकर दायर पुनर्विचार याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने फ्रांस से 36 राफेल जेट खरीदने की डील की जांच के आदेश देने से इनकार कर दिया था. इसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी और सीनियर एडवोकेट प्रशांत भूषण ने जनवरी में राफेल फाइटर जेट की खरीद के मामले में सरकार को क्लीन चिट दिए जाने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट से पुनर्विचार की मांग करते हुए याचिका दायर की थी. अब इस मामले में अगली सुनवाई 14 मार्च को होगी.

इस मामले में पहले फैसला दे चुके तीन जज, चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस केएम जोसफ और संजय किशन कौल ने सुनवाई की.

5:06 PM , 06 Mar

सुप्रीम कोर्ट ने मांगा हलफनामा

राफेल डील को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट ने रक्षा मंत्रालय से हलफनामा पेश करने की मांग की है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि राफेल डील के चोरी हुए दस्तावेजों पर रक्षा मंत्रालय हलफनामा पेश करे. अटॉर्नी जनरल ने कल तक सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल करने की बात कही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
4:15 PM , 06 Mar

सुप्रीम कोर्ट में 14 मार्च को सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में राफेल सौदे पर अब अगली सुनवाई 14 मार्च को होगी. बुधवार को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से कई दलीलें रखी गईं. याचिकाकर्ता प्रशांत भूषण और सरकार का पक्ष रख रहे अटॉर्नी जनरल के बीच तीखी बहस हुई.

1:59 PM , 06 Mar

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया, राफेल से जुड़े अहम दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी

राफेल मामले में दायर पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई के दौरान अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि डिफेंस मिनिस्ट्री से कुछ गोपनीय दस्तावेज चोरी हो गए थे, जिनके आधार पर ही याचिकाएं दायर की गई हैं.

अटॉर्नी जनरल ने अखबार में छपी रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि ये रिपोर्ट डिफेंस मिनिस्ट्री से चोरी हुए दस्तावेजों पर आधारित है. उन्होंने कहा कि ये ऑफिसियल सीक्रेट्स एक्ट का उल्लंघन है.

9:03 AM , 06 Mar

सुप्रीम कोर्ट ने दी थी सरकार को क्लीन चिट

सुप्रीम कोर्ट ने बीते 14 दिसबंर के अपने फैसले में 36 राफेल जेट की खरीद की डील में जांच की मांग को खारिज कर दिया था. कोर्ट ने सरकार को क्लीन चिट देते हुए कहा था कि इस डील की प्रक्रिया में कुछ भी संदेहजनक नहीं है.

कोर्ट ने कहा था कि राफेल जेट की कीमत और राफेल बनाने वाली कंपनी दसॉ के ऑफसेट पार्टनर चुनने की उनकी पसंद पर सवाल करना कोर्ट का काम नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 06 Mar 2019, 9:03 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×