सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती की गिरफ्तारी हो चुकी है. रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती ने गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "न्याय के लिए देश" ने "एक मध्यमवर्गीय परिवार को पूरी तरह खत्म कर दिया."
उन्होंने कहा, "बधाई हो इंडिया. आपने मेरे बेटे को गिरफ्तार कर लिया. मैं यकीन से कह सकता हूं कि आगे मेरी बेटी का भी अंजाम यही होगा. आपने एक मध्यवर्गीय परिवार को पूरे तरीके से खत्म कर दिया है. बिलकुल, न्याय के लिए हर चीज करना सही है. जय हिंद"
अगर प्यार करना गुनाह है, तो रिया उसकी सजा भुगतने के लिए तैयार: वकील
रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा कि "रिया भी अपनी गिरफ्तारी के लिए तैयार हैं. यह एक विचहंट है, अगर किसी को प्यार करना गुनाह है, तो वह अपने प्यार की सजा भुगतने के लिए तैयार हैं. वह बेगुनाह हैं, उन्होंने बिहार पुलिस, CBI, ED या ECB द्वारा दाखिल किसी भी मामले में एंटीसिपेटरी बेल के लिए कोर्ट का दरवाजा तक नहीं खटखटाया है."
बता दें 5 सितंबर को सुशांत सिंह राजपूत के हाउस हेल्प दीपेश सावंत को नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था.
NCB को शौविक चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत के हाउस मैनेजर सेमुअल मिरांडा की 9 सितंबर तक की कस्टडी मिली है. 4 सितंबर को शौविक और सेमुअल को गिरफ्तार किया था.
NCB की एक टीम ने शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती के घर की तलाशी ली थी. NCB की टीम सुशांत सिंह राजपूत की मौत में ड्रग एंगल की जांच कर रही है.
पढ़ें ये भी: Covid19: भारत में पहली बार एक दिन में 90,000 मामले, 41 लाख पार केस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)