ADVERTISEMENTREMOVE AD

सैनिक हो रहे शहीद, इसका मतलब हम अपना काम ठीक से नहीं कर रहे: भागवत

आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत समेत वरिष्ठ नेता भैयाजी जोशी ने भी मोदी सरकार के कुछ कदमों की तीखी आलोचना की है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अभी तक को मोदी सरकार की सिर्फ विपक्षी या नाराज वोटर ही आलोचना कर रहे थे लेकिन अब उनके साथी संगठन आरएसएस ने भी केंद्र सरकार को खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत समेत वरिष्ठ नेता भैयाजी जोशी ने भी मोदी सरकार के कुछ कदमों की तीखी आलोचना की है. भैयाजी जोशी ने अयोध्या में राम मंदिर न बनने पर तंज कसा है तो वहीं मोहन भागवत ने मोदी सरकार की डिफेंस नीतियों को लेकर सवाल उठाए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने मौजूदा वक्त में सेना के जवानों की हो रही शहादत को लेकर सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा है कि जब किसी के साथ युद्ध नहीं हो रहा है, तो फिर बॉर्डर पर सैनिक शहीद कैसे हो रहे हैं. ये सवाल उठाते हुए आरएसएस प्रमुख ने इसका कारण भी बताया और कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि हम अपना काम ठीक से नहीं कर रहे हैं.

मोहन भागवत ने ये बयान गुरुवार को नागपुर में प्रहार समाज जागृति संस्था के रजत जयंती कार्यक्रम में दिया है.

रोकी जाए सैनिकों की शहादत

मोहन भागवत ने कहा कि सैनिकों की शहादत को रोकने और देश को महान बनाने के लिए कदम उठाए जाने चाहिएं. मोहन भागवत का ये बयान ऐसे समय में सामने आया है जब जम्मू-कश्मीर में आंतकी गतिविधियों को रोकने के लिए मोदी सरकार लगातार कई प्रोग्राम चला रही है. इस बीच आतंकियों से मुठभेड़ में लगातार कई जवान शहीद हो रहे हैं. जिसे लेकर विपक्ष भी सवाल खड़े करता रहा है.

क्या 2025 में बनेगा राम मंदिर?

राम मंदिर आरएसएस के लिए एक बड़ा मुद्दा है और क्योंकि मोदी सरकार इसे लेकर कोई खास कदम नहीं उठा रही तो आरएसएस नाराज दिखाई पड़ता है. कुंभ मेले में हुए एक कार्यक्रम में संघ के सरकार्यवाह भैया जी जोशी ने इशारों ही इशारों में मोदी सरकार पर तंज कसा और कहा कि राम मंदिर साल 2025 में बनेगा.

भैया जी जोशी ने इस कार्यक्रम में राम मंदिर पर बोलते हुए कहा कि अयोध्या में साल 2025 में जब राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा तो देश तेजी से विकास करने लगेगा. उनके मुताबिक देश में विकास की गति उसी तरह बढ़ेगी, जैसी साल 1952 में सोमनाथ में मंदिर निर्माण के बाद शुरू हुई थी. सिर्फ इतना ही नहीं भैयाजी जोशी ने व्यंग करते हुए कहा कि भारत तकरीबन डेढ़ सौ साल बाद विश्‍वगुरू बन जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×