ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘130 करोड़ हिंदू’ कहने का मतलब धर्म परिवर्तन कराना नहीं:मोहन भागवत

मोहन भागवत ने कहा हिंदू समाज को संगठित कर देश को शक्ति बनाना है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने भारत को हिंदू राष्ट्र बताते हुए कहा है कि ये देश हिंदुओं का है और 130 करोड़ लोग हिंदू है. उन्होंने इससे पहले भी कहा था कि भारत को लोग किसी भी भाषा या क्षेत्र के हो, वे हिंदू हैं और RSS देश के 130 करोड़ लोगों को हिंदू मानता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक कार्यक्रम के दौरान रविवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि जब आरएसएस का कोई कार्यकर्ता कहता है कि यह देश हिंदुओं का है और 130 करोड़ लोग हिंदू हैं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि हम किसी के धर्म, भाषा या जाति को बदलना चाहते हैं. हम संविधान से अलग कोई सत्ता केंद्र नहीं चाहते हैं. क्योंकि हम संविधान पर भरोसे करते हैं.

‘संविधान कहता है कि हमें भावनात्मक एकीकरण लाने की कोशिश करनी चाहिए. लेकिन भावना क्या है? वह भावना है- यह देश हमारा है. हम अपने महान पूर्वजों के वंशज हैं और हमें अपनी विविधता के बावजूद एक साथ रहना होगा. इसे ही हम हिंदुत्व कहते हैं.’ 
मोहन भागवत, आरएसएस प्रमुख

'हमें हिंदू समाज को संगठित कर देश को शक्ति बनाना है'

भागवत ने शनिवार को एक बयान में कहा था कि वह हिंदू समाज को संगठित कर देश को शक्ति बनाना है. उन्होंने कहा पूर्वजों के गौरव का झंडा लेकर उनके जैसा आचरण करने वाला और सब प्रकार से समाज की सेवा करने वाला हर कोई हिंदू है. चाहे वह किसी भी धर्म-जाति का हो. हम अपने देश की पहचान को नहीं बदल सकते. हम किसी से जाति-धर्म या किसी भी प्रकार से भेद नहीं कर सकते.

भागवत के जनसंख्या नियंत्रण कानून वाले बयान पर बवाल

मोहन भागवत ने कहा था कि देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून की जरूरत है. दो बच्चों का कानून देश के हित में होगा. उन्होंने कहा सरकार की अगली योजना में इस कानून को शामिल किया जाएगा. क्योंकि देश में जनसंख्या विस्फोट का विकराल रूप ले लिया है. भागवत के इस बयान पर एनसीपी के नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने निशाना साधते हुए कहा कि अगर वे नसबंदी को जबरदस्ती लागू करवाना चाहते हैं तो पीएम मोदी को इसके लिए कानून बना देना चाहिए.

वहीं, भागवत के इसी बयान पर एआईएमआईएम के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस देश में वास्तविक समस्या बेरोजगारी है, जनसंख्या नहीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×