राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार को कहा समाज में भौतिक सुख के बढ़ने के बावजूद समाज में लोग दुखी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जो राजनीतिक पार्टियां सत्ता में नहीं हैं वे भी दुखी है और आंदोलन कर रही हैं.
संघ प्रमुख ने कहा लोग भौतिक सुख सुविधाओं में लगातार कई गुना वृद्धि हुई है लेकिन फिर भी लोग दुखी होकर आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा,
यहां मालिक हो या नौकर, विपक्षी पार्टियां, आम आदमी, छात्र, शिक्षक सभी दुखी और असंतुष्ट है. इनके आराम और भौतिक सुखों में वृद्धि के बावजूद ये सभी दुखी हैं.
'हमें वैश्विक परिवार चाहिए बाजार नहीं'
गुजरात में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा, भारत में अनेक धर्म हैं ताकि ज्ञान का प्रसार हो सके. लेकिन मनुष्य रोबोटिक बनते जा रहे हैं. हमने हमेशा से वैश्विक परिवार की बात की है न की वैश्विक बाजार की.
गुजरात में डॉ हेडगेवार भवन का उद्घाटन
मोहन भागवत ने गुजरात के संघ के नवनिर्मित मुख्यालय- डॉ हेडगेवार भवन का शनिवार को उद्घाटन किया. मणिनगर इलाके में स्थित पांच मंजिला भवन के उद्घाटन से पहले उन्होंने भवन के मुख्य द्वार पर स्थापित भारत माता के विशाल चित्र पर पुष्प चढ़ाए.
पांच करोड़ की लागत से बना है नया भवन
उद्घाटन किये गए नए भवन का निर्माण पांच करोड़ रुपये की लागत से बना है. आरएसएस की पांच दशक पुरानी इमारत को गिरा कर इसका निर्माण किया गया है.
उद्घाटन समारोह के बाद, भागवत ने आरएसएस के स्थानीय पदाधिकारियों के साथ भवन की सैर की. राज्य के दो दिन के दौरे पर आए भागवत बाद में नये भवन के निर्माण में योगदान देने वाले दानकर्ताओं और अन्य लोगों के साथ मुलाकात करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)