ADVERTISEMENTREMOVE AD

होसबोले को चुना गया RSS का सरकार्यवाह, भैय्याजी जोशी की लेंगे जगह

आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक के दौरान हुआ सरकार्यवाह का चुनाव

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) में सरकार्यवाह पद का चुनाव हो चुका है. दत्तात्रेय होसबोले को इस पद के लिए चुना गया है. यह चुनाव संघ में फैसले लेने वाली सर्वोच्च इकाई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (एबीपीएस) की दो दिवसीय वार्षिक बैठक के दौरान हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आरएसएस में हर तीन साल पर सरकार्यवाह (नंबर 2) पद का चुनाव होता है. यह संगठन में कार्यकारी पद होता है, जबकि सरसंघचालक का पद मार्गदर्शक का होता है. संघ के नियमित कामों के संचालन की जिम्मेदारी सरकार्यवाह की होती है.

होसबोले साल 2009 से सह सरकार्यवाह पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. बता दें कि एबीपीएस की बैठक 19 मार्च को बेंगलुरु में शुरू हुई थी. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, संघ के इतिहास में पहली बार यह बैठक नागपुर से बाहर हुई है.

होसबोले से पहले पिछले करीब 12 सालों तक भैय्याजी जोशी ने सरकार्यवाह पद की जिम्मेदारी संभाली थी.

भैय्याजी जोशी साल 2018 में अस्वस्थता के कारण खुद यह जिम्मेदारी छोड़ने की इच्छा जता चुके थे. हालांकि सांगठनिक कुशलता के कारण साल 2018 की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में उन्हें तीन साल के लिए और कार्यविस्तार देने का फैसला सर्वसम्मति से हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×