ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक जुलाई से RBI नहीं लगाएगा RTGS और NEFT ट्रांजेक्शन पर चार्ज

फिलहाल RTGS पर 50 रुपये चार्ज लगता है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एक जुलाई से आरटीजीएस और एनईएफटी सिस्टम के जरिए पैसे का ट्रांजेक्शन पर RBI किसी भी तरह का चार्ज नहीं लगाएगा. मतलब अब ट्रांजेक्शन करने वाले ग्राहक के लिए ये ट्रांजेक्शन सस्ते हो जाएंगे.

बैंको को भी एक जुलाई से ही यह छूट देनी होगी. रीयल टाइम ग्रास सेटलमेंट (आरटीजीएस) सिस्टम का इस्तेमाल बड़ी अमाउंट के ट्रांजेक्शन में होता है. वहीं नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) सिस्टम का इस्तेमाल दो लाख रुपए के ट्रांसफर तक होता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडियन बैंक एसोसिएशन के चेयरमैन सुनील मेहता के मुताबिक,

डिजिटल लेनदेन बढ़ाने के लिहाज से रिजर्व बैंक ने आरटीजीएस और एनईएफटी ट्रांजेक्शन को फ्री करने का फैसला लिया है.यह फैसला बैंको को भी ग्राहकों के लिए इन ट्रांजेक्शन की कीमत कम करने में मदद करेगा.
सुनील मेहता, चेयरमैन, इंडियन बैंक एसोसिएशन

बता दें फिलहाल स्टेट बैंक एनईएफटी ट्रांजेक्शन पर पांच रुपये और आरटीजीएस पर पचास रुपये की फीस लगाता है.

देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए रिजर्व बैंक ने नंदन नीलकेणि की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया था. कमेटी ने इस तरह के ट्रांजेक्शन से फीस हटाने की सिफारिश की थी. कमेटी की सिफारिश के बाद रिजर्व बैंक ने यह फैसला लिया था.

पढ़ें ये भी: GST: 30 अगस्त तक भर सकेंगे सालाना रिटर्न,जनवरी से होगा सिंगल फॉर्म

एटीएम ट्रांजेक्शन पर भी गठित की गई कमेटी

रिजर्व बैंक ने एटीएम ट्रांजेक्शन पर लगने वाली फीस की समीक्षा करने के लिए भी एक कमेटी का गठन किया है. इसके अध्यक्ष इंडियन बैंक एसोसिएशन के कार्यकारी प्रमुख वी जी कन्नन हैं. जल्द ही इस कमेटी की रिपोर्ट आने की संभावना है.

पढ़ें ये भी: GST के दो साल: आखिर कितने फायदे में रही सरकार?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×