ADVERTISEMENTREMOVE AD

वझे केस: NIA को मिले अधिकारियों को ‘रिश्वत’ दिए जाने के संकेत

मुकेश अंबानी के घर के पास खड़ी मिली एक एसयूवी और मनसुख हिरेन की कथित हत्या के मामलों में हो रही वझे की जांच

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई में कारोबारी मुकेश अंबानी के घर के पास खड़ी एक एसयूवी में से विस्फोटक मिलने और कारोबारी मनसुख हिरेन की कथित हत्या की जांच के दौरान एनआईए के हाथ कुछ दस्तावेज लगे हैं. इन दस्तावेजों में मुंबई पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को ‘संदिग्ध रूप से रिश्वत’ के पैसों के भुगतान का जिक्र है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अधिकारियों ने बताया है कि निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वझे की भूमिका की जांच के सिलसिले में गुरुवार को दक्षिण मुंबई के गिरगांव स्थित एक क्लब पर छापा मारा गया था जिस दौरान एजेंसी के हाथ ये दस्तावेज लगे. एनआईए इन दस्तावेजों की जांच कर रही है. बता दें कि वझे सात अप्रैल तक एनआईए की कस्टडी में है.

अधिकारियों ने बताया कि एक दस्तावेज में कार्यालयों के नाम हैं और पदों के साथ अफसरों के नाम हैं और नामों के सामने रकम का जिक्र है और इसकी महीने के आधार पर टेबल बनाई गई है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारियों को शक है कि कार्यालयों और अफसरों के नामों के सामने जिस रकम का जिक्र है, वो हर महीने दी जाने वाली रिश्वत हो सकती है.

अधिकारियों ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो दस्तावेजों को आगे की जांच के लिए आयकर विभाग या सीबीआई के साथ शेयर किया जाएगा, क्योंकि एनआईए को सिर्फ आतंकवाद रोधी मामलों की जांच करने की इजाजत है.

उन्होंने कहा कि क्लब में वझे काफी जाता था और वहां उसने नरेश गौर और सह आरोपी विनायक शिंदे की नौकरी भी लगवाई थी. ये दोनों भी फिलहाल एनआईए की कस्टडी में हैं.

एनआईए ने गुरुवार को सिम कार्ड से संबंधित दस्तावेज भी बरामद किए. गौर ने कथित तौर पर गुजरात के अहमदाबाद से कुछ सिम कार्ड लिए थे और शिंदे के जरिए उन्हें वझे को दे दिया था.

एक सिम कार्ड का इस्तेमाल वझे ने हिरेन को फोन करने के लिए किया, जो उनकी मौत से पहले उन्हें आखिरी कॉल थी.

हिरेन का शव ठाणे जिले के मुंब्रा में पांच मार्च को मिला था. वह उस एसयूवी के कथित तौर पर मालिक थे, जो अंबानी के घर के बाहर मिली थी, जिसमें विस्फोटक रखे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×