ADVERTISEMENTREMOVE AD

रुश्दी समेत कई नामचीन लेखकों की मांग-तासीर का OCI कार्ड बहाल हो

लेखकों ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी पर आलोचनात्मक लेख लिखने के लिए तासीर को निशाना बनाया गया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ओरहान पामुक, मारग्रेट आटवुड, सलमान रुश्दी और अमिताभ घोष समेत 260 से अधिक जानीमानी हस्तियों ने पत्रकार आतिश तासीर को कथित तौर पर निशाना बनाए जाने पर चिंता जताई है. इन हस्तियों ने भारत सरकार से उनका प्रवासी भारतीय नागरिक (ओसीआई) कार्ड बहाल करने की मांग की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम पर लिखे लेख के लिए बनाया जा रहा है निशाना?

स्वतंत्र भाषणों के मंच ‘पेन अमेरिका’ की ओर से प्रकाशित पत्र में हस्ताक्षर करने वाले लोगों ने दावा किया कि भारत सरकार संभवत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आलोचनात्मक लेख लिखने के लिए तासीर के खिलाफ बदले की भावना से काम कर रही है.पत्र में लिखा है.

विदेशी और भारतीय मूल दोनों तरह के लेखकों को देश आने से रोकना सार्वजनिक विमर्श को निरुत्साहित करता है. यह भारत की स्वतंत्र और खुली बहस की परंपराओं और विविधतापूर्ण विचारों के प्रति सम्मान के विपरीत है. यह मजबूत और जीवंत लोकतंत्र की विशेषता को कमजोर करता है.

लेखकों ने कहा,यह पत्रकार के खिलाफ बदले की कार्रवाई

उन्होंने लिखा, ‘‘यह एक पत्रकार के खिलाफ साफ तौर पर बदले की कार्रवाई है, जिसने एक राष्ट्रवादी और सत्तावादी होते प्रधानमंत्री के खिलाफ लिखा है.’’ इस पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में जॉन कोएटजी, अनिता देसाई, लुइस एर्डरिक, मिया फैरो, झुंपा लाहिड़ी, सुकेतु मेहता, पेरुमल मुरुगन, एडना ओब्रायन, ग्लोरिया स्टीनेम तथा मनिल सूरी आदि शामिल हैं. आलोचकों ने सरकार की कार्रवाई का विरोध करते हुए दावा किया कि तासीर को उनके टाइम पत्रिका में प्रकाशित ‘डिवाइडर इन चीफ’ लेख के लिए निशाना बनाया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गृह मंत्रालय ने पिछले सप्ताह 38 वर्षीय ब्रिटिश लेखक के ओसीआई कार्ड को रद्द करते हुए कहा था कि उन्होंने यह तथ्य छिपाया कि उनके पिता पाकिस्तानी थे. तासीर का पालन-पोषण उनकी मां और भारतीय पत्रकार तवलीन सिंह ने किया. उनके पिता सलमान तासीर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गवर्नर थे. उनकी 2011 में हत्या कर दी गयी थी. तवलीन सिंह ने अपने बेटे के खिलाफ इस कार्रवाई का जम कर विरोध किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×