दिल्ली की एक कोर्ट ने ब्रिटेन से भारत में प्रत्यर्पित किए गए कथित क्रिकेट सट्टेबाज संजीव चावला को 12 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया. इससे पहले चावला को अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार सिरोही की कोर्ट में पेश किया गया.
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने उसकी 14 दिन की हिरासत की मांग करते हुए कोर्ट से कहा,
“वह गिरोह का मुख्य साजिशकर्ता है. उस पर नागपुर, वडोदरा, कोच्चि, मुंबई और जमशेदपुर में क्रिकेट मैच फिक्स करने का आरोप है.”
‘दक्षिण अफ्रीका में हो रही है जांच’
जांच अधिकारी ने यह भी दावा किया कि चावला को मुंबई के ताज होटल में ले जाने और उससे इकट्ठा किए गए सबूतों के संबंध में पूछताछ की आवश्यकता है. अधिकारी ने कहा, "यह एक बड़ी साजिश है. कई देश इसमें शामिल हैं. दक्षिण अफ्रीका में भी एक आयोग इस संबंध में जांच कर रहा है."
चावला 2000 के मैच फिक्सिंग कांड के मुख्य आरोपियों में से एक हैं, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिए भी शामिल थे.
दिल्ली पुलिस ने 2013 में एक आरोप पत्र दायर किया था, जिसमें उसे और पांच अन्य लोगों को नामजद किया गया था. इसमें दिवंगत क्रोनिए भी शामिल थे.
इनपुट आईएएनएस से भी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)