ADVERTISEMENTREMOVE AD

सपना चौधरी अपनी मां- भाई के साथ पहुंचीं थाने, किस केस में बढ़ी सिंगर की मुश्किल?

Sapna Choudhary Haryanvi singer: पिछले महीने 25 जनवरी को महिला थाने में दर्ज मामले में थाने जाना पड़ा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हरियाणा (Haryana) की मशहूर डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) सुर्खियों में हैं. वह अपने भाई कर्ण और मां के साथ पलवल के महिला थाने में हाजिर हुईं. उनके खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ था. अब करीब 25 दिन बाद सपना अपनी मां और भाई के साथ दर्ज मुकदमे की तफ्तीश में शामिल हुईं. शिकायत करने वाली भाभी और उनके परिवार के लोग भी मौके पर मौजूद थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी पर भाई की पत्नी ने दहेज उत्पीड़न और मारपीट का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं, भाभी ने सपना चौधरी और पति कर्ण सहित मां नीलम पर दहेज मांगने और मारपीट करने और अप्राकृतिक यौन शोषण करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं.

Sapna Choudhary Haryanvi singer: पिछले महीने 25 जनवरी को महिला थाने में दर्ज मामले में थाने जाना पड़ा.

पलवल की रहने वाली सपना चौधरी की भाभी ने महिला थाने में दर्ज की गई शिकायत में कहा है कि साल 2018 में उसकी शादी दिल्ली के नजफगढ़ में रहने वाले सपना चौधरी के भाई कर्ण से हुई. आरोप है कि शादी के बाद से ही उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था और इसके चलते कई बार मारपीट की गई.

बताया है कि जब उन्हें बेटी हुई तो उसके ससुराल वालों की तरफ से क्रेटा गाड़ी की मांग की जाने लगी, लेकिन उनके पिता ने 3 लाख नकद व सोना चांदी कपड़े दिए. इसके बाद भी उसके ससुराल वालों की दहेज की मांग पूरी नहीं हुई और वह उसे क्रेटा गाड़ी लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे.

शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि साल 2020 में 26 मई को उसके पति ने शराब के नशे में उसके साथ मारपीट की और अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए. करीब 6 महीने पहले वह अपने पिता के घर पलवल आ गई, जिसकी शिकायत उन्होंने महिला थाना पुलिस को दी. महिला थाना पुलिस के द्वारा इसमें पीड़ित के पति कर्ण, सपना चौधरी, उनकी माता नीलम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

मामले में एक भी गिरफ्तारी नहीं 

पिछले महीने 25 जनवरी को महिला थाने में दर्ज मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है. डीएसपी सतेंदर ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के मुताबिक पूरे मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं. आरोप तय होने पर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

(इनपुट- परवेज खान)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×