ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर मुद्दे पर भारत-पाकिस्तान के बीच हुई सीक्रेट बैठक-रिपोर्ट

कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच सालों से तनाव जारी है,

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच सालों से तनाव जारी है, इस बीच एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि तनाव को कम करने के लिए दोनों देशों के खूफिया अधिकारियों के बीच जनवरी क महीने में एक गुप्त बैठक हुई थी. ये बैठक दुबई में हुई थी और इसमें कश्मीर के मुद्दे पर चर्चा हुई थी.

बता दें कि दोनों देशों के बीच रिश्ते जब ज्यादा बिगड़े जब पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 50 से ज्यादा जवान शहीद भी हुए थे, उसके बाद भारत की तरफ से बालाकोट एयर स्ट्राइक किया गया और दोनों देशों के रिश्तों में कड़वाहट और भी ज्यादा बढ़ गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रायटर्स की खबर के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ और पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई के अधिकरियों के बीच ये सीक्रेट मीटिंग हुई, जिसमें संयुक्त अरब अमीरात सरकार ने मदद भी की थी. हालांकि दोनों देशों की तरफ से इस बैठक के बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है.

पाकिस्तान की डिफेंस एनालिस्ट आयशा सिद्दीका ने बताया कि दोनों देशों के खुफिया अधिकारी किसी पिछले कुछ महीने से किसी तीसरे देश में मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी के मुताबिक थाईलैंड, दुबई और लंदन में इस तरह की हाईलेवल मीटिंग हुई है.

हालांकि की इस बीच ऐसी भी खबर आई थी कि अमेरिकी इंटेलिजेंस एजेंसी की US कांग्रेस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत-चीन के बीच सीमा पर तनाव और ज्यादा गहरा सकता है. रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत और पाकिस्तान के साथ परमाणु तनाव के बीच, ऐसा लगता है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत, पाकिस्तान के उकसावे का मिलिट्री फोर्स के साथ जवाब दे सकता है.

रिपोर्ट में साफतौर पर लिखा हुआ है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तानी उकसावे का जवाब, भारत मिलिट्री फोर्स के साथ दे सकता है.’भारत और पाकिस्तान के बीच पूरी तरह से युद्ध छिड़ने की संभावना कम है. लेकिन दोनों देशों के रिश्ते उग्र ही रहने वाले हैं. और ये दोनों तरफ से हो सकता है’  

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×