ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘’2011 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भी धोनी को हटाना चाहते थे चयनकर्ता’’

15 अगस्त को महेंद्र सिंह धोनी ने किया था सन्यास का ऐलान

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के ऐलान के बाद BCCI के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने दावा किया है कि 2011 में उन्होंने धोनी की कप्तानी बचाई थी. उनका दावा है कि 2011-12 में ऑस्ट्रेलिया में हुई टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद सलेक्शन कमेटी धोनी को कप्तानी से हटाने पर विचार कर रही थी, बिना ये सोचे कि धोनी का विकल्प कौन होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में एन श्रीनिवासन ने कहा है- 2011 में भारत मे वर्ल्ड कप जीता था, लेकिन उसके बाद हमने ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो एक सलेक्टर धोनी को वनडे कप्तानी से भी हटाना चाहते थे.  धोनी ने कुछ वक्त पहले ही वर्ल्ड कप जिताया था, ऐसे में ये फैसला कैसै लिया जा सकता था, वो भी ये सोचे बिना कि अगला कैप्टन कौन होगा.  मैंने एक मीटिंग के दौरान ये कहा कि धोनी को हटाना सही नहीं होगा.

श्रीनिवासन ने ये भी बताया- ‘’वो छुट्टी का दिन था, मैं गोल्फ खेल रहा था श्रीनिवासन ने ये भी बताया- वो छुट्टी का दिन था, मैं गोल्फ खेल रहा था, मैं वापस आया, उस वक्त संजय जगदाले ने मुझे बताया था कि सलेक्टर्स धोनी को टीम में तो खिलाना चाहते हैं, लेकिन कैप्टन के तौर पर सलेक्ट करने से मना कर रहे हैं. फिर मैंने बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर अपने अधिकारों का इस्तेमाल कर धोनी की कप्तानी बचाई’’.

बता दें कि 2004 से शुरू हुआ क्रिकेट का एक बेहद खास युग 15 अगस्त को खत्म हो गया. भारतीय क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने संन्यास का ऐलान किया तो उनके करोड़ों फैंस को काफी निराशा हुई. भारत को 2 वर्ल्ड कप जिताने वाले क्रिकेट के सबसे शानदार कप्तानों में से एक धोनी ने अपने 15 साल के क्रिकेट करियर पर पर्दा गिरा दिया. हालांकि धोनी इस साल आईपीएल खेलेंगे.

ये भी पढ़ें- धोनी है सदा के लिए, टीम से कभी रिटायर नहीं होगा माही का ‘मिडास टच’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×