ADVERTISEMENTREMOVE AD

1993 बम ब्लास्ट का दोषी जलीस अंसारी लापता, पैरोल पर था बाहर

जलीस अंसारी सुबह घरवालों से नमाज पढ़ने की बात कहकर निकला

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

1993 में मुंबई धमाके का दोषी 68 साल का जलीस अंसारी गुरुवार को लापता हो गया. वह पैरोल पर था. अधिकारी ने बताया कि अंसारी अग्रीपाडा थाने के मोमिनपुर का रहने वाला है और उम्र कैद की सजा काट रहा है. वह देश के अलग-अलग हिस्सों में हुए कई धमाकों में सदिंग्ध है. अंसारी को राजस्थान स्थित अजमेर जेल से 21 दिनों के पैरोल पर रिहा किया गया था और शुक्रवार को उसे जेल प्रशासन के सामने सरेंडर करना था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पैरोल की अवधि के दौरान अंसारी को रोजाना सुबह साढ़े दस बजे से 12 बजे के बीच अग्रीपाडा थाने आकर हाजिरी लगाने को कहा गया था, लेकिन वह गुरुवार को निर्धारित समय पर नहीं पहुंचा. दोपहर में अंसारी का बेटा जैद अंसारी पुलिस थाने पहुंचा और पिता के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई.

शिकायत के मुताबिक जलीस अंसारी सुबह घरवालों से नमाज पढ़ने की बात कहकर निकला लेकिन वापस नहीं लौटा. जैद की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है. मुंबई पुलिस की अपराध शाखा और महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते ने उसको पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया है.

जलीस को डॉक्टर बम के नाम से भी जाना जाता है और आरोप है कि वह सिमी और इंडियन मुजाहिदीन जैसे आतंकवादी संगठनों से जुड़ा था और उन्हें बम बनाना सिखाता था. उस पर 50 से ज्यादा सीरियल बम धमाके करने का भी आरोप है.

ये भी पढ़ें- तबरेज अंसारी लिंचिंग केस: 7 आरोपियों को मिली जमानत, परिजन हैरान

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×