रेप और यौन उत्पीड़न की खबरें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. उन्नाव में एक लड़की के साथ बलात्कार और बाद में उसे जलाने की घटना अभी शांत भी नहीं हुई थी कि एक साथ कई नाबालिगों के साथ रेप और यौन उत्पीड़न की घटनाएं सामने आई हैं. इस बार उन्नाव में महज तीन साल की बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न हुआ. वहीं बिहार में 5 साल की बच्ची के साथ हैवानियत हुई.
बताया जा रहा है कि आरोपी शख्स ने बच्ची को किसी बहाने से अपने पास बुलाया और उसके साथ रेप करने की कोशिश की. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया. उन्नाव के एसपी विक्रांत वीर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया-
“घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हमने स्पॉट से ही आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.” बता दें कि रेप के आरोपी और पूर्व बीजेपी नेता कुलदीप सिंह सेंगर भी माखी गांव के ही रहने वाले हैं.
बिहार में 5 साल की बच्ची के साथ रेप
उत्तर प्रदेश के उन्नाव के बाद बिहार से भी एक ऐसी ही शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां दरभंगा में एक टेंपो ड्राइवर को 5 साल की बच्ची के साथ रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि उसने बच्ची को एक पार्क में ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की. डीएसपी अनोज कुमार ने बताया - "टेंपो ड्राइवर से पूछताछ के बाद उसने हमें बताया कि वो बच्ची को लेकर एक पार्क में ले गया, जहां उसने बच्ची के साथ रेप किया. फिलहाल बच्ची का इलाज चल रहा है."
रेप की घटनाओं को लेकर नेताओं की उदासीनता की एक झलक बिहार में देखने को मिली. जब बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी से दरभंगा में 5 साल की बच्ची के साथ रेप की घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब देना भी जरूरी नहीं समझा. मोदी इस सवाल को टालकर आगे बढ़ गए.
केरल में घर में घुसकर किया रेप
उधर केरल से भी एक नाबालिग के साथ रेप की खबर सामने आई है. यहां एक शख्स ने नाबालिग लड़की को उसके घर पर ही अपनी हवस का शिकार बनाया. बताया गया कि आरोपी ने घर में घुसकर लड़की से एक गिलास पानी मांगा. जैसे ही लड़की पानी लेने अंदर गई, आरोपी ने जबरन उसे दबोच लिया. जिसके बाद उसके साथ रेप किया. ये घटना केरल के कोट्टयम की है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी को फिलहाल गिरफ्तार नहीं किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)