उन्नाव रेप पीड़िता की जलने के बाद मौत पर बीएसपी चीफ मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए राज्य सरकारों को कानून का खौफ पैदा करने की जरूरत है.
उन्होंने 7 दिसंबर की सुबह ट्वीट कर कहा, ''जिस उन्नाव रेप पीड़िता को जलाकर मारने की कोशिश की गई, उसकी कल रात (6 दिसंबर) दिल्ली में हुई दर्दनाक मौत अति कष्टदायक (है). इस दुख की घड़ी में बीएसपी पीड़ित परिवार के साथ है.''
इसके साथ ही उन्होंने कहा,
‘’यूपी सरकार पीड़ित परिवार को समुचित न्याय दिलाने के लिए शीघ्र ही विशेष पहल करे, यही इंसाफ का तकाजा और जनता की मांग है.’’मायावती, बीएसपी चीफ
दूसरे ट्वीट में मायावती ने कहा, ''इस किस्म की दर्दनाक घटनाओं को यूपी सहित पूरे देशभर में रोकने के लिए राज्य सरकारों को चाहिए कि वो लोगों में कानून का खौफ पैदा करें और केंद्र भी ऐसी घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए दोषियों को निर्धारित समय के भीतर ही फांसी की सख्त सजा दिलाने का कानून जरूर बनाए.''
बता दें कि पीड़िता को 5 दिसंबर की शाम लखनऊ से एयर एम्बुलेंस के जरिए दिल्ली लाकर सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
पुलिस ने बताया था कि रेप पीड़िता जब कोर्ट जा रही थी, तभी रेप के दो आरोपियों समेत 5 लोगों ने उसे कथित रूप से आग के हवाले कर दिया था. इस दौरान पीड़िता करीब 90 फीसदी तक झुलस गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)