दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के मामले पर पूर्व नौकरशाह वजाहत हबीबुल्ला ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस हलफनामे में कहा गया है
- प्रदर्शन शांतिपूर्ण है
- पुलिस ने शाहीन बाग के आसपास 5 प्वाइंट्स ब्लॉक किए हैं
- अगर ये प्वाइंट्स खोल दिए जाएं तो ट्रैफिक सामान्य हो जाएगा
- पुलिस ने गैरजरूरी तरीके से सड़कों को बंद कर दिया है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है
- स्कूल वैन और एम्बुलेंस को पुलिस की चेकिंग के बाद सड़कों से गुजरने दिया जा रहा है
बता दें कि CAA के विरोध में 15 दिसंबर को जामिया नगर में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद शाहीन बाग इलाके में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. इस प्रदर्शन में रोज सैकड़ों महिलाएं भागीदारी कर रही हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए वार्ताकार नियुक्त किए. उसने वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन को यह जिम्मेदारी सौंपी और कहा कि वार्ताकार वजाहत हबीबुल्ला की मदद मांग सकते हैं.
कोर्ट ने कहा कि शाहीन बाग में सड़क बंद होना परेशानी पैदा करने वाला है और प्रदर्शनकारियों को किसी दूसरी जगह जाना चाहिए जहां कोई सार्वजनिक स्थान ब्लॉक न हो. शाहीन बाग मामले पर सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 24 फरवरी को होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news और india के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: सुप्रीम कोर्ट नागरिकता बिल शाहीन बाग
Published: