ADVERTISEMENTREMOVE AD

Share Market को रास नहीं आया अंतरिम Budget, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद

Paytm के शेयर्स में 20% की गिरावट, बैंकिंग समेत ऑटो स्टॉक्स में बढ़ोतरी | Stock Market

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शेयर बाजार (Share Market) को अंतरिम बजट 2024 (Budget) रास नहीं आया. दरअसल अंतरिम बजट पर सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वाला देश का शेयर बाजार ही होता है, इसलिए जैसे ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया तो बाजार गिरने लगा फिर धीरे-धीरे नई घोषणाओं के साथ बाजार चढ़ां हालांकि सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान के साथ ही बंद हुए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संसद में वित्त मंत्री की 58 मिनट और 5257 शब्दों के भाषण के बाद बीएसई का सेंसेक्स 106 अंक या 0.15% गिरकर 71,645 पर बंद हुआ और निफ्टी 28 अंक या 0.13% गिरकर 21,697 पर बंद हुआ है. इससे समझा जा सकता है कि बाजार को बजट ज्यादा रास नहीं आया, हालांकि ये गिरावट मामूली ही है, कोई बड़ी गिरावट नहीं है.

क्विंट हिंदी से बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट क्रांति भथिनि ने कहा कि शुरुआत में बाजार सपाट ही रहा, लाल और हरे निशान के बीच था. राजकोषीय घाटा (Fiscal Deficit- सरकार का घाटा) बाजार की अपेक्षाओं के अनुरुप ही था. वित्त मंत्री ने अच्छा संकेत दिया है और इसीलिए बॉन्ड यील्ड में कमी आई है.

बाजार के लिए बजट न्यूट्रल ही है. बजट में जो कैपिटल एक्सपेंडिचर है 11.11 लाख करोड़ और फिस्कल डेफिसिट को रिवाइज किया गया है, इसे बाजार को पॉजिटिव ही लेना चाहिए. इसके अलावा रेलवे सेक्टर, पावर एंड एनर्जी सेक्टर और हाउसिंग सेक्टर का बाजार पर अच्छा प्रभाव देखने को मिल सकता है. फिस्कल कंसोलिडेशन अच्छा रहा है जिसका बॉन्ड यील्ड पर भी असर देखने को मिला है.
शरद कोहली, मार्केट एक्सपर्ट
0

बैंकिंग स्टॉक्स की बल्ले-बल्ले  

अंतरिम बजट 2024 की घोषणा के बाद पीएसयू बैंक के शेयरों में 6% तक की बढ़त देखी गई, इन शेयरों में बाजार से बेहतर प्रदर्शन होते हुए देखा है. इसकी वजह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के वित्त वर्ष 2025 के लिए राजकोषीय घाटे (Fiscal Deficit) का लक्ष्य 5.1% और 11.75 लाख करोड़ रुपये के कर्ज का प्रस्ताव है. इसी के बाद 10-वर्षीय सरकारी बांड यील्ड में 7.048% की महत्वपूर्ण गिरावट देखी गई.

पिछले चार कारोबारी सत्रों में निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स करीब 12 फीसदी चढ़ा है. वहीं एसबीआई, बीओबी, पीएसबी, पीएनबी और बीओआई में उछाल देखने को मिली है.

वहीं अगले हफ्ते 6 से 8 फरवरी तक भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के साथ, बैंकों पर ध्यान केंद्रित रहने की संभावना है. बता दें कि बैंकिंग के अलावा ऑटो स्टॉक्स में भी उछाल देखने को मिला है.

इसके अलावा रिजर्व बैंक की पेटीएएम पेमेंट बैंक पर कड़ाई से की गई सख्ती के बाद पेटीएम के शेयर्स में 20 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×