बिहार में शिवहर से जनता दल राष्ट्रवादी पार्टी के प्रत्याशी नारायण सिंह की हत्या से सनसनी मच गई है. नारायण सिंह पर प्रचार करते वक्त हमला हुआ था.
हमला करने वाले दोनों लोग नारायण सिंह के समर्थकों के हाथ लग गए, जिसके बाद उनकी जमकर पिटाई हुई. इसमें एक हमलावर की मौत हो गई. वहीं दूसरा बुरे तरीके से घायल हो गया. फायरिंग में नारायण सिंह के तीन साथी भी घायल हुए हैं.
नारायण सिंह पर दर्ज रहे हैं आपराधिक मामले
नारायण सिंह पर खुद भी आपराधिक मामले दर्ज रहे हैं. श्यामपुर भटहां थाना अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि उन पर 2004-05 के कुछ मामले दर्ज हैं. जो अब भी लंबित हैं पुलिस इंस्पेक्ट के मुताबिक हाल में उन पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था.
कैसे हुआ पूरा हत्याकांड
नारायण सिंह पूर्णिया पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले हाथसर गांव में प्रचार करने के लिए गए थे. इस दौरान वे लोगों के साथ बातचीत कर रहे थे. भारी भीड़ का फायदा उठाते हुए दो हमलावर उनके करीब पहुंचने में कामयाब रहे हैं.
करीब पहुंचने के बाद उन्होंने अंधाधुंध गोलियां चलाना शुरू कर दिया. इसमें नारायण सिंह समेत उनके समर्थकों को गोलियां लगीं.
गोली लगने के बाद नारायण सिंह को शिवहर सदर अस्पताल लाया गया था, वहीं से डॉक्टरों ने उन्हें सीतामढ़ी रेफर कर दिया था. लेकिन सीतामढ़ी पहुंचने से पहले ही सिंह की मौत हो गई.
पढ़ें ये भी: संडे व्यू: बिहार में खुला है चुनाव मैदान, कोविड से हारा लॉकडाउन?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)