बीजेपी के कैलाश विजयवर्गीय और कांग्रेस के नितेश राणे के बाद अब शिवसेना पार्षद का वीडियो वायरल हो गया है. मुंबई के पूर्व मेयर और शिवसेना पार्षद मिलिंद वैद्य का मुंबई में चिकन व्यापारियों के साथ मारपीट करने का वीडियो सामने आया है. घटना शुक्रवार, 5 जुलाई को माहिम रेलवे स्टेशन के पास मच्छीमार कॉलोनी में हुई, जहां व्यापारियों ने सड़क किनारे अपने ट्रक लगा रखे थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वैद्य चिकन के ट्रकों को वहां खड़ा करने से नाराज थे.
वीडियो में देखा जा सकता है कि मिलिंद वैद्य ट्रक के पास जाकर चिल्लाना शुरू कर देते हैं. वो ट्रक में रखा सामान फेंकते हैं और फिर एक व्यापारी को थप्पड़ मारते दिखते हैं. उनके साथ आया एक व्यक्ति भी मारपीट करते देखा जा सकता है.
द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, मिलिंद वैद्य ने इस घटना की पुष्टि की है.
इस जगह पर हर रोज ट्रक खड़े कर दिए जाते हैं, जिससे अस्वस्थता की स्थिति पैदा हो जाती होती है. मैं दो साल से वार्ड परिषद की बैठकों में इस मुद्दे को उठा रहा हूं, लेकिन न तो बीएमसी और न ही पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की. जो लोग माहिम स्टेशन आते हैं, उन्हें ये गंध बर्दाश्त करनी पड़ती है. इसलिए मुझे यहां आना पड़ा.मिलिंद वैद्य, शिवसेना पार्षद
इससे पहले गुरुवार, 4 जुलाई को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे और कांग्रेस विधायक नितेश राणे का इंजीनियर पर कीचड़ फेंकने का एक वीडियो आया था. नितेश राणे को पुलिस ने आईपीसी की कई धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है.
वहीं बीजेपी विधायक का भी सरकारी कर्मचारी से मारपीट का वीडियो वायरल हो चुका है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजय वर्गीय के बेटे और इंदौर से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो एमपी के इंदौर में नगर निगम कर्मचारी को बल्ले से पीटते देखे गए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)