नवजोत सिंह सिद्धू को ‘द कपिल शर्मा शो’ में काम करने की इजाजत मिल गई है. पंजाब के अटॉर्नी जनरल अतुल नंदा के मुताबिक राज्य सरकार में मंत्री रहते नवजोत सिंह सिद्धू टीवी शो में काम जारी रख सकते हैं और इसमें हितों का टकराव नहीं है. वहीं दूसरी तरफ सिद्धू ने कपिल और सुनिल ग्रोवर को साथ लाने का बीड़ा अपने सर उठाया है.
कपिल के शो में जाने को लेकर अटकलें खत्म
कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठकराल ने कहा,
मुख्यमंत्री ने पुष्टि की है कि इस मुद्दे पर अटॉर्नी जनरल की रिपोर्ट मिल गई है. अब सिद्धू के टीवी शो जारी रखने को लेकर कोई बाधा नहीं है और ना ही उनके संस्कृति विभाग में परिवर्तन की आवश्यकता है. अटॉर्नी जनरल की राय में इस मामले में भारतीय संविधान, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 या आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं हो रहा है.
एक टीवी शो में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस मसले पर पूछे जाने पर कानूनी सलाह लेने की बात कही थी. सीएम ने कहा था कि यह कानूनी मामला है, वह इस बारे में अपने एडवोकेट से बात करेंगे कि मंत्री पद पर रहते हुए, सिद्धू दूसरा काम कर सकते है या नहीं.
मंत्री बनने से पहले ही सिद्धू ने इच्छा जताई थी कि वह द कपिल शर्मा शो को नहीं छोड़ना चाहते हैं और राजनीति में आने के बाद भी वह कपिल शर्मा शो में काम करते रहेंगे. उनका मानना है कि राजनीति अपनी जगह है और रोजगार अपनी जगह.
कपिल और सुनील को साथ लाएंगे सिद्धू
इधर कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुए मतभेद को मिटाने की जिम्मेदारी नवजोत सिंह सिद्धू ने ली है. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि कपिल और सुनील को एक दूसरे सेल मिलाने की जिम्मेदीरी उनकी है.
द कपिल शर्मा शो का सीनियर मेंबर होने के नाते मेरा फर्ज बनता है कि दोनों के बीच हुई गलतफहमी को खत्म करुं.नवजोत सिंह सिद्धू, पंजाब मंत्री
कपिल और सुनील के बीच मतभेद काफी बढ़ चुका है. यहां तक कि खबर है कि सुनील के साथ चंदन प्रभाकर और अली असगर और सुगंधा मिश्रा ने भी शो का बायकॉट कर दिया है.
पढ़ें-
कपिल ने फ्लाइट में सुनील को मारा था जूता, चश्मदीद ने बताई पूरी बात
नवजोत सिंह सिद्धू: न ‘कैकयी’ रास आई, न ‘कौशल्या’ काम आई, ठोको ताली
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)