ADVERTISEMENTREMOVE AD

Sidhu Moosewala Murder: आखिरी फरार आरोपी शूटर बंगाल-नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार

Sidhu Moosewala murder case: इससे पहले तीन शूटरों को गिरफ्तार जबकि एनकाउंटर में दो अन्य को मार गिराया गया था

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़ी सफलता के रूप में पश्चिम बंगाल से सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में कथित तौर पर 6 शूटरों में से आखिरी फरार शार्प शूटर दीपक उर्फ मुंडी को उसके 2 साथियों से साथ गिरफ्तार किया है. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने तीन शूटरों को गिरफ्तार किया था, जबकि पंजाब पुलिस ने अमृतसर के पास एनकाउंटर में दो अन्य को मार गिराया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डीजीपी पंजाब ने कहा कि यह केंद्रीय एजेंसियों की मदद से पंजाब और दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के बीच एक संयुक्त अभियान था जिसके तहत दीपक उर्फ मुंडी और उसके सहयोगियों कपिल पंडित और राजेंद्र उर्फ जोकर को गिरफ्तार किया गया.

डीजीपी ने आगे जानकारी देते हुए बताया, "दीपक, पंडित और राजिंदर को आज एजीटीएफ (एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स) टीम द्वारा पश्चिम बंगाल-नेपाल सीमा पर एक खुफिया-आधारित ऑपरेशन की परिणति में गिरफ्तार किया गया है. दीपक बोलेरो मॉड्यूल में शूटर था, पंडित और राजिंदर ने उसे हथियारों और ठिकाने सहित रसद सहायता प्रदान की थी।"

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें