पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या जुड़े नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का कहना है कि शाहबाज ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को हथियार सप्लाई किए थे और इन हथियारों से सिद्धू मुसेवाला की हत्या की गई थी. NIA ने शाहबाज को गुरुवार को दिल्ली स्थित मुख्यालय पर पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी की गई है.
बता दें कि NIA सिद्धू मुसेवाला मर्डर केस में दो बार खुर्जा में दबिश दे चुकी है. इससे पहले शाहबाज को दो बार दिल्ली मुख्यालय पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका था. हर बार उसको पूछताछ के बाद छोड़ दिया जाता था. अब तीसरी बार NIA ने गुरुवार को शाहबाज को दिल्ली बुलाया और आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है.
कौन है सप्लायर शाहबाज अंसारी?
बुलंदशहर जिले में खुर्जा निवासी शाहबाज अंसारी कुख्यात हथियार सप्लायर कुरबान का लड़का है. कुरबान की कई साल पहले मौत हो चुकी है. कुरबान और इसके भाई रिहान को 19 अगस्त 2016 को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था.
दोनों भाइयों से 10 ऑटोमेटिक विदेशी पिस्टल और 157 कारतूस बरामद हुए थे. इस दौरान खुलासा हुआ था कि हथियारों की ये खेप पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई थी. उसी वक्त दिल्ली पुलिस ने दोनों भाइयों के खुर्जा (बुलंदशहर) स्थित आवास पर दबिश देकर भी कुछ हथियार बरामद किए थे.
सूत्रों के मुताबिक शाहबाज का पूरा परिवार पिछले कई साल से हथियार सप्लाई के धंधे से जुड़ा हुआ है. इनके खिलाफ स्थानीय स्तर पर भी कई मुकदमे दर्ज किए गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)