ADVERTISEMENTREMOVE AD

उपचुनाव नतीजे: सिकंदरा सीट पर बीजेपी बरकरार, सबांग में TMC की जीत

अरुणाचल में भी खिला ‘कमल’

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शोर भले तमिलनाडु में अम्मा की आरकेनगर सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर ज्यादा मचता दिख रहा हो लेकिन चार सीट और भी हैं जिनका लेखा-जोखा और सियासी नतीजे अहम हैं. ये चार सीट हैं- उत्तर प्रदेश के कानपुर की सिकंदरा सीट, पश्चिम बंगाल की सबांग विधानसभा सीट, अरुणाचल प्रदेश की पाक्के केसांग और लिकाबली सीट.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिकंदरा सीट पर बीजेपी बरकरार, सबांग में टीएमसी की जीत

कानपुर देहात की सिकंदरा विधानसभा सीट पर बीजेपी शुरुआती दौर में कांटे की टक्कर के बाद ठीक-ठाक अंतर से जीत हासिल कर ली है. 73284 वोट के साथ बीजेपी के अजीत पाल ने एसपी की सीमा सचान को 11861 वोटों से हरा दिया. सीमा को 61423 वोट मिले. कांग्रेस के प्रभाकर पांडेय को सिर्फ 19084 वोट मिल पाए, वह तीसरे पायदान पर रहे.

पश्चिम बंगाली के सबांग पर टीएमसी का कब्जा हो गया है. तृणमूल कांग्रेस की रानी भुइयां ने सीपीएम की रीता मंडल को मात देदी है. वहीं बीजेपी की अंतरा भट्टाचार्य तीसरे पायदान पर रहीं. 21 दिसबंर को हुए उपचुनाव में पश्चिम बंगाल की सबांग सीट पर 74 फीसदी मतदान हुआ था.

अरुणाचल प्रदेश की पाक्के कसांग और लिकाबली विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया है. बीजेपी उम्मीदवार बीआर व्हागे ने 475 वोटों से चुनाव जीता है. जबकि लिकाबली सीट पर बीजेपी के कार्दो निग्योर को 319 वोटों के बेहद कम अंतर से जीत हासिल हुई है. 21 दिसंबर को कसांग में करीब 90 फीसदी वोटिंग हुई थी जबकि लिकाबली पर 60 फीसदी.

ये भी पढ़ें- तमिलनाडु: RK नगर उपचुनाव में दिनाकरन को रुझानों में बढ़त

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×