ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिंघु बॉर्डर हत्याकांड: अमृतसर से दूसरा निहंग आरोपी, नारायण सिंह गिरफ्तार

singhu border murder: पहले गिरफ्तार हो चुके निहंग सरबजीत सिंह को कोर्ट ने 7 दिन की रिमांड पर भेजा है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दूसरी गिरफ्तारी कर ली है. अमृतसर (ग्रामीण) पुलिस ने संदिग्ध नारायण सिंह को पंजाब के अमृतसर जिले के रख देवीदास पुरा, अमरकोट गांव से गिरफ्तार किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमृतसर ग्रामीण एसएसपी राकेश कौशल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि नारायण सिंह ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है कि उन्होंने लखबीर को मार डाला. उसके अनुसार जब उसे बताया गया कि लखबीर ने गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान किया है, तो वह क्रोधित हो गया और उसने उसका पैर काट दिया. खून बहने से लखबीर की मौत हो गयी.

"हमने उसे उसके गांव के एक गुरुद्वारे के बाहर गिरफ्तार कर लिया. जब उसे लगा कि वह बच नहीं सकता, तो वह बाहर आया. हरियाणा पुलिस को जानकारी दे दी हाई है.उनकी टीम सोनीपत से रवाना हो गई है. हम उसे कानून के अनुसार उन्हें सौंप देंगे. अगर वे नहीं आते हैं, तो हम यहां उसकी जांच करेंगे"
अमृतसर ग्रामीण एसएसपी राकेश कौशल

इससे पहले शनिवार, 16 अक्टूबर को इसी बर्बर हत्या मामले में गिरफ्तार निहंग सरदार सरबजीत सिंह को कोर्ट ने 7 दिन की रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है. पुलिस ने निहंग सरदार सरबजीत सिंह को उसकी आधिकारिक गिरफ्तारी के बाद सिविल जज किन्नी सिंगला की कोर्ट में पेश किया था.

निहंग सरदार सरबजीत सिंह ने शुक्रवार, 15 अक्टूबर को खुद हरियाणा पुलिस के सामने सरेंडर किया था. हरियाणा पुलिस मेडिकल चेकअप के लिए उसे देर रात सिविल हॉस्पिटल ले गयी, फिर 16 अक्टूबर को आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेशी कराई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×