ADVERTISEMENTREMOVE AD

जन सुरक्षा योजनायें आम लोगों को बना रही है सशक्त-PM मोदी

इशारों-इशारों में यूपीए सरकार पर मोदी ने किया कटाक्ष

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभार्थियों से पीएम मोदी ने कहा, जन सुरक्षा योजनायें आम लोगों को खास तौर पर आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों को सशक्त बना रही है. पीएम ने कहा कि ऐसा होने से संकट के समय वो मजबूती से खड़े रह सके.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
“कोई नहीं जानता कि कल क्या होने वाला है. संकट अमीर और गरीब का भेद नहीं करता है और कभी भी आ सकता है. ऐसे में सभी को भविष्य की चिंता करनी चाहिए और बीमा के प्रति जागरूक होना चाहिए. हमारी सरकार गरीबों के प्रति संवेदनशील उन्हें सशक्त बनाने के लिए काम कर रही है.’’ 
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपीए सरकार पर मोदी का कटाक्ष

पीएम मोदी ने पूर्ववर्ती यूपीए सरकार पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले आम लोगों को सही से सामाजिक सुरक्षा नहीं मिलती थी. लेकिन सत्ता में आने के बाद उनकी सरकार ने अनेक सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को लागू किया. इससे दलित, शोषित, पीड़ित, आदिवासी, महिलाओं और कमजोर वर्ग के लोगों को संकट से जूझने और जीतने की हिम्मत मिली है.

“जब हम सरकार में आए तब लोगों के लिए आर्थिक सुरक्षा सहायता तो दूर की बात थी, गरीबों का अपना बैंक खाता भी नहीं था. देश के आम आदमी के पास कोई सामाजिक सुरक्षा नहीं थी. सरकार में आने के बाद तीन स्तर पर गरीबों, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों, महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा और वित्तीय सहायता प्रदान करने की पहल की.”
पीएम मोदी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आम लोगों के लिए सरकार की योजनाएं

पीएम मोदी ने कहा कि लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा योजना, वयवंदन योजना जैसी सुरक्षा योजनाएं शुरू की गई. उन्होंने कहा कि विश्व बैंक ने भी जन धन योजना की सराहना की है.

2014 में भारत में बैंक खाते रखने की संख्या करीब 50-52% थी. जो तीन साल बाद 80% से अधिक बढ़ चुकी है और विशेष रूप से महिलाओं के बैंक खातों में बढ़ोतरी हुई है. पीएम ने कहा, जन सुरक्षा के तहत शुरू की गई योजनाएं अलग-अलग परिस्थितियों के लिए है और काफी कम प्रीमियम पर शुरू की गई है ताकि देश में हर इलाके, हर तबके, हर आयु वर्ग से जुड़े लोग इनका लाभ उठा सकें.

ये भी पढ़ें- इमरजेंसी पर PM मोदी का ट्वीट, बताया ‘डार्क पीरियड’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×