ADVERTISEMENTREMOVE AD

इमरजेंसी पर PM मोदी का ट्वीट, बताया ‘डार्क पीरियड’

इमरजेंसी के खिलाफ लड़ने वालों से मिलेंगे PM

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इमरजेंसी के 43 साल पूरे होने पर बीजेपी इसे ब्लैक डे के रूप में मना रही है. बीजेपी ने इमरजेंसी के लिए कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमरजेंसी के दौर को 'डार्क पीरियड' बताया है.

मोदी के अलावा पार्टी के अन्य बड़े नेता भी देश के अलग-अलग हिस्सों में आज के दिन को काला दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘इमरजेंसी डार्क पीरियड’

पीएम मोदी ने इमरजेंसी के फैसले के खिलाफ मंगलवार को ट्वीट कर कहा- “भारत इमरजेंसी को डार्क पीरियड के रूप में याद करता है. इस दौरान सभी संस्थाओं को तहस-नहस कर दिया गया था और डर का माहौल बनाया गया था. इमरजेंसी में सिर्फ लोगों की आजादी ही नहीं बल्कि उनके विचारों को भी बंधक बना लिया गया था.”

इमरजेंसी के खिलाफ लड़ने वालों को PM का सैल्यूट

इमजरेंसी के खिलाफ खड़े होने वाले लोगों को पीएम मोदी ने सैल्यूट किया है. पीएम मोदी ने लिखा है-

“मैं उन सभी महिलाओं और पुरुषों को सैल्यूट करता हूं, जिन्होंने 43 साल पहले इमरजेंसी का लगातार विरोध किया. इसके खिलाफ लड़ी उनकी लड़ाई की वजह से देश और जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा हो सकी.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इमरजेंसी के दौरान लिए गए फैसलों पर पीएम ने कड़ी आपत्ति जताई है. पीएम ने कहा, “हमें हमेशा अपने देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए काम करना चाहिए. लिखना, बहस करना, सवाल करना हमारे लोकतंत्र के अहम पहलू हैं. कोई भी ताकत हमारे संविधान के बुनियादी सिद्धांतों को कुचल नहीं सकती है.”

बीजेपी इमरजेंसी के खिलाफ मंगलवार को देश भर में ब्लैक मना रही है. 25-26 जून 1975 को उस समय की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी का ऐलान किया था.

ये भी पढे़ं- 1975 इमरजेंसी: लोकतंत्र को आडवाणी जैसे ‘वर्टिकल मैन’ की जरूरत है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×